scriptRobbery in at dms stenos house in daytime two miscreants caught | डीएम के स्टेनो की पत्नी को गन प्वाइंट पर लेकर पांच लाख की लूट | Patrika News

डीएम के स्टेनो की पत्नी को गन प्वाइंट पर लेकर पांच लाख की लूट

locationशामलीPublished: Dec 07, 2021 07:02:27 pm

Submitted by:

Nitish Pandey

शामली जिले के डीएम जसजीत कौर के स्टेनो आशुतोष सिंघल शहर के मोहल्ला काका नगर में रहते हैं। सोमवार दोपहर करीब 2 बजे घर में दो बदमाश घुस गए।

shamli_news.jpg
शामली. उत्तर प्रदेश के शामली जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला काका नगर में डीएम के स्टेनो की पत्नी को गन प्वाइंट पर लेकर दो बदमाशों ने पांच लाख लूट लिए। लूट के बाद भाग रहे बदमाशों को पब्लिक ने दबोच लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बदमाशों को हिरासत में ले लिया। कोतवाली में दोनों बदमाशों से पूछताछ चल रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.