डीएम के स्टेनो की पत्नी को गन प्वाइंट पर लेकर पांच लाख की लूट
शामलीPublished: Dec 07, 2021 07:02:27 pm
शामली जिले के डीएम जसजीत कौर के स्टेनो आशुतोष सिंघल शहर के मोहल्ला काका नगर में रहते हैं। सोमवार दोपहर करीब 2 बजे घर में दो बदमाश घुस गए।
शामली. उत्तर प्रदेश के शामली जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला काका नगर में डीएम के स्टेनो की पत्नी को गन प्वाइंट पर लेकर दो बदमाशों ने पांच लाख लूट लिए। लूट के बाद भाग रहे बदमाशों को पब्लिक ने दबोच लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बदमाशों को हिरासत में ले लिया। कोतवाली में दोनों बदमाशों से पूछताछ चल रही है।