
shamli
शामली ( Shamli ) एक दिन पहले लापता हुए 11 वर्षीय बालक का शव गन्ने के खेत से मिला है। परिजनाें की शिकायत के बाद पुलिस इसकी तलाश में जुटी ताे बालक का शव राजकीय इंटर कॉलेज के पीछे गन्ने के खेत से मिला। आशंका जताई जा रही है कि अपहरण के बाद हत्या की गई है फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है।
थाना थानाभवन क्षेत्र के गांव उमरपुर के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस ( shamli police ) को लिखित तहरीर देते हुए बताया था कि, उसका ग्यारह वर्षीय बेटा गुरुवार रात काे घर के बाहर खेलते हुए लापता हाे गया था। काफी तलाश करने के बाद भी उसका काेई सुराग नहीं लगा। थानाभवन पुलिस ने मामले की गंभीरता काे देखते हुएर गुमशुदगी दर्ज की और तलाश काे तेज किया लेकिन काेई सफलता नहीं मिली।
शुक्रवार शाम काे पुलिस को सूचना मिली कि एक बाल का शव राजकीय इण्टर कॉलेज थाना थानाभवन के पीछे ईख के खेत में पड़ा है। इस सूचना पुलिस माैके पर पहुंची ताे बालक की पहचान गायब बालक के रूप में हुई। एसपी शामली में मामले के खुलासे के लिए तीन टीमाें काे लगाया है। इस घटना के बाद से बालक के परिवार वालाें काे राे-राेकर बुरा हाल है।
Updated on:
17 Aug 2020 10:56 pm
Published on:
14 Aug 2020 11:30 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
