
शामली। तब्लीगी जमात के मुखिया मौलाना साद पर दर्ज मुकदमों की जांच कर रही दिल्ली क्राइम ब्रांच टीम के इंचार्ज के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद शामली पुलिस में हड़कंप मच गया है। कांधला थाने के दो सब इंस्पेक्टर और तीन कांस्टेबल को क्वारंटीन कर दिया गया है। स्वास्थ्य टीम ने उनके सैंपल लेकर जांच के लिये भेज दिये है।
दिल्ली निजामुदीन मरकज और तब्लीगी जमात के मुखिया मौलाना साद व उनके कई साथियों पर दर्ज मुकदमों की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच कर रही है। क्राइम ब्रांच की टीम 23 अप्रैल को शामली के कांधला स्थित मौलाना साद के फार्म हाउस पर छोममारी की। करीब दो घंटे तक फार्म हाउस को खंगालने के बाद टीम कांधला थाने में पहुंची। वहां भी कई घंटों तक मौलाना साद के बारे में जानकारी जुटाई। जिसके बाद टीम दिल्ली लौट गई थी। शामली पुलिस को दिल्ली क्राइम ब्रांच टीम के इंचार्ज योगराज सिंह के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में दिल्ली से जानकारी जुटाने के बाद एसपी के निर्देश पर कांधला थाने के पांच पुलिसकर्मियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। साथ ही उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है।
इनमें क्राइम ब्रांच टीम को सहयोग करने वाले दो सब इंस्पेक्टर और तीन कांस्टेबल शामिल हैं। एसपी विनीत जयसवाल का कहना है कि कांधला स्थित मौलाना साद के फार्महाउस पर छापेमारी को आयी दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम के इंचार्ज के कोरोना पॉजेटिव होने की सूचना मिली है। एहतियात के तौर पर कांधला थाने में तैनात दो सब इंस्पेक्टर और तीन कांस्टेबल को क्वारंटीन कर दिया गया है।
Published on:
10 May 2020 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
