
sp leader
शामली। तेल की बढ़ती कीमतों के विराेध में शनिवार काे शामली में सपाइयाें ने भैंस के आगे बीन बजाकर अपना विराेध जताया। इन्हाेंने कहा कि, कच्चे तेल कीमतें लगातार गिर रही हैं बावजूद इसके पिछले कई दिनों से देश में डीजल व पेट्रोल की कीमतों में उछाल है। बीन बजा रहे प्रदर्शनकारियाें ने कहा कि इस सरकार में अपनी बात कहना है ऐसा है जैसे भैंस के आगे बीन बजाना।
शनिवार को समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता प्रदीप सिंह पदाधिकारियों को साथ लेकर शहर के वर्मा बाजार के बाहर पहुंचे और अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया। उन्होने प्रदर्शन के दौरान भैंस के आगे बीन बजाई और कहा कि भाजपा सरकार कच्चा तेल सस्ता होने के बावजूद भी लगातार पेट्रोल व डीजल के दामों में इजाफा करती जा रही है। भाजपा सरकार में लगातार महंगाई बढती जा रही है। जिससे आम आदमी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार जनता की परेशानियों को न समझते हुए अनदेखी कर रही है।
पड़ाेसी देशों में भी डीजल व पेट्रोल की कीमतें भारत देश से कम हैं। कोरोना महामारी के कारण अधिकांश जनता की आमदनी खत्म हो चुकी है। लोग बच्चों की स्कूली फीस, बिजली बिल जमा नही कर पा रहे हैं ऐसे में सरकार काे चाहिए कि देश की जनता काे राहत दे लेकिन सरकार जनता की जेब पर खुली लूट कर रही है। किसान की खेती की लागत बढती जा रही है और डीजल व पेट्रोल की कीमतें कम होने का नाम नहीं ले रही। दाे टूक कहा कि सरकार बहरी हाे चुकी है इसलिए हम भैंस के आगे बीन बजा रहे हैं।
Updated on:
27 Jun 2020 08:09 pm
Published on:
27 Jun 2020 08:08 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
