
शामली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शामली पहुंचने से पहले ही सपा कार्यकर्ताओं ने सभा स्थल के पास जमकर हंगामा काटा। इस दौरान कार्यकर्ताओं नारेबाजी करते हुए योगी सरकार पर लोगों से किए गए वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया।
वहीं कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन करता आता देख पुलिस द्वारा रोक लिया गया। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि वह बढ़ी हुई बिजली दरों को वापस लेने और गन्ना मूल्य का शीघ्र भुगतान कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन देने जा रहे थे। लेकिन, पुलिस ने उन्हें जबरन रोक लिया।
गौरतलब है कि सीएम योगी रविवार को शामली में 270 करोड़ रुपये की 18 परियोजनाओं का लोकापर्ण और उद्घाटन करने के लिए आ रहे हैं। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
Updated on:
01 Mar 2020 03:35 pm
Published on:
01 Mar 2020 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
