
VIDEO: खंडहर में चल रही थी अवैध तमंचा फैक्ट्री, मौके से पकड़ा गया इनामी बदमाश
शामली. झिंझाना पुलिस ने जंगल में चल रही तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने ट्यूबवेल पर बने कमरे से भारी मात्रा में तमंचे और बनाने के उपकरण बरामद किए है। पुलिस ने मौके से 25 हजार के इनामी बदमाश को भी गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र के गांव गागोर के जंगल में एक खंडहर नुमा ट्यूबवेल पर एक अवैध तमंचे बनाने की फैक्ट्री चल रही है। पुलिस ने छापेमारी की तो मौके से करीब एक दर्जन तमंचे और आधा दर्जन के करीब अधबने तमंचे बरामद हुए। पुलिस ने फरार चल रहे 25 हजार के इनामी शातिर बदमाश अलीशान को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया शातिर अपराधी पहले भी कई बार अवैध हथियार बनाने के मामले में जेल जा चुका है। फिलहाल पुलिस ने शातिर अपराधी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
Published on:
23 Jun 2019 12:40 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
