
प्रार्थना पत्र
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
शामली. कैराना के एक युवक का प्रार्थना पत्र इन दिनाें साेशल मीडिया पर जमकर वायरल हाे रहा है। कारण भी है, दरअसल इस युवक एसडीएम के नाम लिखे प्रार्थना पत्र में शादी कराए जाने की मांग की है। युवक ने लिखा है कि वह हर राेज 100 रुपये कमाता है लेकिन उसके घर वाले कह रहे हैं कि जब तक दाे लाख रुपये लाकर नहीं देगा तब तक उसकी शादी नहीं कराएंगे।
यह भी पढ़ें: Covid-19 वैक्सीनेशन के लिए पहुंची इतनी लाख सिरिंज, कंट्रोल रूम नंबर भी जारी
प्रार्थना पत्र में युवक ने अपने परिवार के सदस्यों और अपनी बहनों के नाम भी लिखे हैं। युवक ने लिखा है कि उसके घर वालों ने साफ-साफ कह दिया है कि अगर उसने दाे लाख रुपये लाकर नहीं दिए ताे उसकी शादी नहीं कराएंगे उसे कुंवारा ही रखेंगे। इस तरह युवक ने अपनी शादी कराए जाने की मांग करते हुए आशंका जताई है कि उसके घरवाले उसे कुंवारा ही रखना चाहते हैं उसकी शादी नहीं हाेने देना चाहते।
यह भी पढ़ें: पैसेंजर ट्रेन चलाना रेलवे के सामने बड़ी चुनौती, यात्रियों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना
युवक ने अपने प्रार्थना पत्र में यह भी लिखा है कि प्रार्थी बहुत परेशान है। उसका जीवन अधूरा है और बर्बाद हाे रहा है। यह भी लिखा है कि प्रार्थी काफी दिनाें से बालिग है ठंड बहुत है और खाना भी बाहर हाेटल पर खाना पड़ रहा है। कदीम खान नाम के इस युवक का प्रार्थना पत्र अब साेशल मीडिया पर जमकर वायरल हाे रहा है।
Updated on:
02 Jan 2021 07:18 pm
Published on:
02 Jan 2021 07:10 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
