
Dense Fog in road accident : घने कोहरे में ट्रक की टक्कर से स्कूली बस के परखच्चे उड़े, हालात गंभीर
Road Accident in Dense Fog आज जिले में पानीपत-खटीमा हाईवे पर घने कोहरे के कारण ट्रक और स्कूली बस की भीषण टक्कर हो गई। जिसमें स्कूली बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बस के चालक और परिचालक बुरी तरह से घायल हो गए। हादसा पानीपत—खटीमा हाईवे पर फतेहपुर गांव के सामने आज गुरुवार सुबह के समय हुआ। जिस समय हादसा हुआ, उस दौरान हाइवे पर घने कोहरा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल बस में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे स्कूली बस के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में स्कूूली बस चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। गनीमत रही कि हादसे के समय स्कूल बस में बच्चे नहीं थे। स्कूली बस बच्चों को लेेने के लिए जा रही थी। संस्कृति इंटरनेशनल स्कूल का बस चालक और परिचालक आज गुरुवार को सुबह बच्चों और स्टाफ को लेने के लिए फतेहपुर गांव से निकले थे। फतेहपुर लिंक मार्ग से जब बस हाईवे पर चढ़ी इसी दौरान शामली की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी।
ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और चालक-परिचालक गंभीर घायल हो गए।
हाईवे पर हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने चालक-परिचालक को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिया है।
Published on:
10 Nov 2022 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
