28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Road Accident in Dense Fog : घने कोहरे में ट्रक की टक्कर से स्कूली बस के परखच्चे उड़े, हालात गंभीर

Road Accident in Dense Fog आज प्रदेश के शामली जनपद में घने कोहरा हादसे का कारण बन गया। घने कोहरे के कारण ट्रक की टक्कर से स्कूली बस के परखच्चे उड़ गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि इसकी आवाज हाइवे और आसपास के गांव में भी सुनी गई। घने कोहरे के कारण हादसा पानीपत—खटीमा हाईवे पर हुआ। हादसे के बाद हाईवे पर भीषण जाम लग गया। हादसे में स्कूली बस के चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Dense Fog in road accident :  घने कोहरे में ट्रक की टक्कर से स्कूली बस के परखच्चे उड़े, हालात गंभीर

Dense Fog in road accident : घने कोहरे में ट्रक की टक्कर से स्कूली बस के परखच्चे उड़े, हालात गंभीर

Road Accident in Dense Fog आज जिले में पानीपत-खटीमा हाईवे पर घने कोहरे के कारण ट्रक और स्कूली बस की भीषण टक्कर हो गई। जिसमें स्कूली बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बस के चालक और परिचालक बुरी तरह से घायल हो गए। हादसा पानीपत—खटीमा हाईवे पर फतेहपुर गांव के सामने आज गुरुवार सुबह के समय हुआ। जिस समय हादसा हुआ, उस दौरान हाइवे पर घने कोहरा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल बस में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे स्कूली बस के परखच्चे उड़ गए।

हादसे में स्कूूली बस चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। गनीमत रही कि हादसे के समय स्कूल बस में बच्चे नहीं थे। स्कूली बस बच्चों को लेेने के लिए जा रही थी। संस्कृति इंटरनेशनल स्कूल का बस चालक और परिचालक आज गुरुवार को सुबह बच्चों और स्टाफ को लेने के लिए फतेहपुर गांव से निकले थे। फतेहपुर लिंक मार्ग से जब बस हाईवे पर चढ़ी इसी दौरान शामली की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें : Air Polluction : जहरीली हवा से NCR जिलों के हालात चिंताजनक, AQI 350 के पार

ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और चालक-परिचालक गंभीर घायल हो गए।
हाईवे पर हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने चालक-परिचालक को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिया है।