
shamli
शामली ( Shamli) पुलिस ने मोहल्ला गुजरान के निकट जंगल में ईख के खेत में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफाेड़ किया है। माैके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर अधबने और बने हुए तमंचे व उपकरण बरामद किए हैं।
एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि अवैध शस्त्रों की बरामदगी के लिए जनपद में चलाए जा रहे अभियान के तहत कांधला पुलिस को कस्बे के मोहल्ला गुजरान की तरफ जंगल में ईख के एक खेत में अवैध शस्त्र फैक्टरी चलने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर अवैध शस्त्र बनाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी का नाम कल्लू निवासी मोहल्ला रायजादगान कस्बा कांधला है। मौके से सात तंमचे 315 बोर, 15 अधबने तमंचे, एक अद्धी बंदूक, कारतूस और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं।
एसपी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी 2015 में भी आर्म्स एक्ट के मुकदमे में जेल जा चुका है। इसके कब्जे से छोटा सिलिंडर, वेल्डिंग मशीन, तीन आरी के ब्लेड, स्क्रू रिंच, संडासी, दो छोटे पेचकस, चार रेती, दो ग्राइंडर, ड्रिल मशीन, हथौड़ा, हथौड़ी, प्लास, कब्जा मशीन (बीक), दो नाल बड़ी 12 बोर, छह नाल 12 बोर, आठ नाल 315 बोर बरामद हुए हैं।
Updated on:
07 Aug 2020 12:07 pm
Published on:
07 Aug 2020 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
