
शामली. पेराई सत्र के उद्घाटन के बाद शामली स्थित अपर दोआब चीनी मिल में खराबी आ गई है। मिल में खराबी की सूचना किसानों को एसएमएस भेजकर दी जा रही है कि वह गन्ना लेकर मिल न पहुंचे। लेकिन, इसके बावजूद शहर में गन्ने से लदे वाहनों की कतार लग चुकी है। इन वाहनों के चलते पूरे शहर में जाम की स्थिति बन गई है।
बता दें कि गुरुवार को ही अपर दोआब चीनी मिल में पेराई सत्र का उद्घाटन किया गया था, लेकिन इसके बाद से लगातार मिल में खराबी आ रही है। कभी मशीनरी में तकनीकी दिक्कत हो रही है तो कभी बायलर खराब हो रहा है। शुक्रवार देर रात फिर से मिल में खराबी आ गई। इसके चलते गन्ना लेकर पहुंचे वाहनों की कतार लग गई है। रात से ही गन्ना लेकर पहुंचे वाहनों की गेट के बाहर कतार लगनी शुरू हो गई थी। सुबह तक पूरे शहर में गन्ने से लदे वाहन ही नजर आए। मिल से लेकर कतार वर्मा मार्केट तिराहा, भिक्की मोड़ और हनुमान धाम तिराहे तक वाहनों की कतार लगी हुई है। वहीं, इस कारण शहर के लोगों को जाम की समस्या झेलनी पड़ रही है।
चीनी मिल के वरिष्ठ प्रबंधक दीपक राणा का कहना है कि सात नवंबर से आगे का इंडेंट फिलहाल जारी नहीं किया गया है। किसानों को एसएमएस के जरिये सूचित किया जा रहा है कि वे गन्ना लेकर मिल न पहुंचे। मिल ठीक होने पर उन्हें सूचना दे दी जाएगी।
Published on:
07 Nov 2020 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
