25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उद्घाटन के बाद चीनी मिल में आई खराबी, गन्ने से लदे वाहनों के चलते शामली में लगा जाम

Highlights - शामली स्थित अपर दोआब चीनी मिल में आई खराबी - पूरे शहर में गन्ने से लदे वाहनों ने लगाया जाम - मिल प्रबंधन ने किसानों से की गन्ना नहीं लाने की अपील

less than 1 minute read
Google source verification

शामली

image

lokesh verma

Nov 07, 2020

shamli.jpg

शामली. पेराई सत्र के उद्घाटन के बाद शामली स्थित अपर दोआब चीनी मिल में खराबी आ गई है। मिल में खराबी की सूचना किसानों को एसएमएस भेजकर दी जा रही है कि वह गन्ना लेकर मिल न पहुंचे। लेकिन, इसके बावजूद शहर में गन्ने से लदे वाहनों की कतार लग चुकी है। इन वाहनों के चलते पूरे शहर में जाम की स्थिति बन गई है।

यह भी पढ़ें- राज्यसभा में जीत से उत्साहित BJP ने विधान परिषद चुनाव की इन्हें सौंपी जिम्मेदारी, देखें पूरी लिस्ट

बता दें कि गुरुवार को ही अपर दोआब चीनी मिल में पेराई सत्र का उद्घाटन किया गया था, लेकिन इसके बाद से लगातार मिल में खराबी आ रही है। कभी मशीनरी में तकनीकी दिक्कत हो रही है तो कभी बायलर खराब हो रहा है। शुक्रवार देर रात फिर से मिल में खराबी आ गई। इसके चलते गन्ना लेकर पहुंचे वाहनों की कतार लग गई है। रात से ही गन्ना लेकर पहुंचे वाहनों की गेट के बाहर कतार लगनी शुरू हो गई थी। सुबह तक पूरे शहर में गन्ने से लदे वाहन ही नजर आए। मिल से लेकर कतार वर्मा मार्केट तिराहा, भिक्की मोड़ और हनुमान धाम तिराहे तक वाहनों की कतार लगी हुई है। वहीं, इस कारण शहर के लोगों को जाम की समस्या झेलनी पड़ रही है।

चीनी मिल के वरिष्ठ प्रबंधक दीपक राणा का कहना है कि सात नवंबर से आगे का इंडेंट फिलहाल जारी नहीं किया गया है। किसानों को एसएमएस के जरिये सूचित किया जा रहा है कि वे गन्ना लेकर मिल न पहुंचे। मिल ठीक होने पर उन्हें सूचना दे दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- उधार के पैसे मांगने पर दोस्त का किडनैप कर हत्या, फिरौती में मांगे 7 लाख रुपये