29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शामली में वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार, आठ बाइक बरामद

उत्तर प्रदेश के शामली जिले की कांधला थाना पुलिस ने वाहन चोरों के गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 2 शातिरों को गिरफ्तार किया है और 8 चोरी की बाइक भी बरामद कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

शामली

image

Anand Shukla

Nov 05, 2023

motor_bycycle.jpg

पुलिस ने 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है।

उत्तर प्रदेश के शामली जिले की कांधला थाना पुलिस ने वाहन चोरों के गैंग का पर्दाफाश करते हुए 2 शातिरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 8 चोरी की बाइक, एक फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद हुई है। पुलिस ने संदीप और गुलफाम को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार इस गिरोह का सरगना संदीप है। गुलफाम गैंग का सक्रिय सदस्य हैं। अभियुक्तगण रेकी करके दो पहिया वाहनों को मास्टर चाबी से लॉक खोलकर चोरी करते थे। चोरी के बाद गैंग बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगा देते थे।

चोरी की 7 मोटर साइकिलें हुई बरामद
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों से पता चला है कि पकड़े गए आरोपी जिस बाइक को चला रहे थे, वह चोरी की है। इसके बाद कड़ाई से पूछताछ की गई, तो अभियुक्तों ने बताया कि 8 मोटरसाइकिल शामली और बागपत जिले के विभिन्न स्थानों से चोरी की है। जिन्हें इन्होंने मोहल्ला रायजादगान डंगडूगरा पर नहर के पास बने एक खंडहर में छुपा रखा है। अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की गई अन्य 7 मोटर साइकिलें बरामद की गईं।

यह भी पढ़ें: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूजे जाएंगे 100 क्विंटल अक्षत, आज से पूरे देश में वितरण के लिए निकलेंगे विहिप कार्यकर्ता