13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ELECTION LIVE: ‘EVM में कमल का बटन दबाने पर कप प्लेट को जा रही वोट’

सुबह से ही मतदाता अपने मत का प्रयोग करने के लिए जा रहे हैं चिलचिलाती गर्मी के बाद भी लोगों में मतदान को लेकर खासा जोश देखने को मिल रहा है

less than 1 minute read
Google source verification
evm

ELECTION LIVE: 'EVM में कमल का बटन दबाने पर कप प्लेट को जा रही वोट'

शामली। लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के लिए गुरुवार को मतदान हो रहा है। इस दौरान वेस्ट यूपी की आठ सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। सुबह से ही मतदाता अपने मत का प्रयोग करने के लिए जा रहे हैं। चिलचिलाती गर्मी के बाद भी लोगों में मतदान को लेकर खासा जोश देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें : पुलिस और ग्रामीणों में झड़प, 'बसपा का बटन दबाने पर भाजपा को जा रहा वोट'

इस सबके बीच एक बार फिर से ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप की खबरें आ रही हैं। जिसके चलते लोगों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प भी हुई है। ऐसा ही एक मामला कैराना लोकसभा सीट का सामने आया है। जहां के भवन थाना क्षेत्र के लाला लाजपत राय कन्या इंटर कॉलेज बूथ केंद्र पर लोगों ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।

यह भी पढ़ें : तपती धूप के बाद भी इस लोकसभा सीट पर 8 घंटे में हुआ, 50.7 प्रतिशत मतदान

लोगों का आरोप है कि वह ईवीएम में कमल का बटन दबा रहे हैं लेकिन वीवीपैट पर कप प्लेट को वोट दिख रही है। जिसकी सूचना मिलने पर आनन-फानन में मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट ने ईवीएम को बदलने का निर्देश दिए। इसे जोनल मजिस्ट्रेट ने तकनीकि खराबी करार देते हुए वोटरों को शांत कराया। वहीं आरोप लगा रहे लोगों ने रिपोल कराने की मांग भी उठाई।