
शामली. जिले के थानाभवन क्षेत्र महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि जब वह सुबह शौच के लिए गांव से बाहर गई थी। इसी दौरान गांव के ही लोग उसे तमंचे के बल पर ईख के खेत में खींचकर कर ले गए। जहां चार लोगों ने उससे गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस पूरे मामले में जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की बात कह रही है।
दरअसल, घटना शामली जिले के थानाभवन क्षेत्र के एक गांव की है। जहां कि रहने वाली एक विवाहित महिला ने अपने ही गांव के 3 लोगों के खिलाफ नामजद व एक अज्ञात पर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि जब वह सुबह शौच के लिए गई थी। उसी दौरान गांव के ही चार व्यक्तियों ने तमंचे के बल पर उसे आतंकित करते हुए ईंख के खेत में खींच लिया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
महिला का आरोप है कि आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। महिला ने इसकी सूचना डायल 100 को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की बात कह रही है। जबकि थाने पर परिजनों के साथ पहुंची महिला ने पुलिस पर मुकदमा दर्ज नहीं करने व कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाकर न्याय की मांग की है। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Published on:
17 Nov 2019 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
