child ponography: बात करें राजनीति की, तो बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह यादव के बयान पर महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी नाराज हो गईं. दरअसल राज्यसभा ने बुधवार को पोक्सो संशोधन विधेयक पारित कर दिया जिसमें चाइल्ड पोर्नोग्राफी (child ponography) को परिभाषित करते हुए बच्चों के खिलाफ अपराध के मामलों में मृत्यु दंड का भी प्रावधान किया गया है. बिल पर चर्चा के दौरान हरनाथ सिंह यादव के बयान पर महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने आपत्ति जताई.. बता दें बच्चों के खिलाफ बढ़ते यौन अपराधों (child ponography) पर चिंता व्यक्त करते हुए बीजेपी के राज्यसभा सांसद ने सवाल उठाए कि हम किस तरह की सामग्री टीवी पर परोस रहे हैं. विज्ञापनों से लेकर फिल्मों और गानों तक कीसामग्री पर चिंता व्यक्त करने के बाद हरनाथ सिंह यादव ने अपने निजी अनुभव को सदन में साझा किया. उन्होंने बताया कि एक समाजसेवी उनके घर आए थे. उन्होंने पॉर्न का जिक्र किया. मैंने उनसे कहा कि मैं पॉपकॉर्न तो जानता था लेकिन पॉर्न के बारे में नहीं जानता था…उन्होंने बताया कि समाजसेवी ने न सिर्फ मुझे बताया कि पॉर्न क्या होता है बल्कि इससे संबंधित कुछ तस्वीरें भी दिखाईं. उनके इस बयान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smarti irani) ने आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि सदन में कई महिला सांसद बैठी हैं पूरा देश हमें देख रहा है तो ऐसी बातें बोलने से बचना चाहिए. इससे पहले हरनाथ सिंह यादव ने जब बॉलीवुड हिरोइनों का जिक्र किया, तो भी सदन में विरोध के स्वर सुनाई दिए थे…