27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Cheetah Project : विमान में 12 चीते दक्षिण अफ्रीका से सीधे कूनो नेशनल पार्क लाए जाएंगे

Cheetah Project in MP : चीतों के आने की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है

less than 1 minute read
Google source verification
cheetah.png

MP Cheetah Project : दक्षिण अफ्रीका से चीता आने को लेकर मप्र सरकार के 26 जनवरी को किए गए ट्विट बाद कूनो नेशनल पार्क में चीतों के आने को लेकर तैयारियों को अंतिम स्वरूप दिया जा रहा है। कूनो नेशनल पार्क में ये चीते सीधे हवाई मार्ग से लाए जाएंगे। दक्षिण अफ्रीका से 7 नर और 5 मादा चीते लाए जाने हैं।

ज्ञात हो कि, मप्र सरकार ने ट्वीट कर 26 जनवरी को कूनो नेशनन पार्क में दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते आने के बारे में जानकारी दी है। इसके बाद कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन ने तैयारियों को अंतिम रूप देने जुट गया है।

वन विभाग के एसीएस जेएन कंसोटिया भी कूनो नेशनल पार्क पहुंचकर तैयारियों को देख चुके हैं। कूनो प्रबंधन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चीते हाइवे मार्ग से ग्वालियर होते हुए कूनो नेशनल पार्क लाए जाएंगे। इसी के तहत चीतों के आने के लिए हेलीपेड की उपयोगिता की जांच भी की जाएगी।

बताया जाता है कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी जल्दी ही कूनो नेशनल पार्क में अंदर जाकर वहां पर बनाए गए हेलीपेड को देखकर उनकी वर्तमान की उपयोगिता की जांच करेगे, ताकि चीता आने का कार्यक्रम तय होते ही, पहले ही की तरह उनको हवाई मार्ग से सीधे कूनो नेशनल पार्क में लाया जा सके।

ये भी पढ़ें =मप्र में नहीं आएंगे गिर के शेर!

ये की जा रहीं तैयारी
कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका से लाए जा रहे चीतों की तैयारियों के साथ पर्यटन को लेकर की भी तैयारियां की जा रही है। पार्क के के तीनों गेट पर सबसे पहले चीता देखने आने वाले पर्यटकों के लिए टिकट विंडो बनवाई जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

श्योपुर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग