
MP Cheetah Project : दक्षिण अफ्रीका से चीता आने को लेकर मप्र सरकार के 26 जनवरी को किए गए ट्विट बाद कूनो नेशनल पार्क में चीतों के आने को लेकर तैयारियों को अंतिम स्वरूप दिया जा रहा है। कूनो नेशनल पार्क में ये चीते सीधे हवाई मार्ग से लाए जाएंगे। दक्षिण अफ्रीका से 7 नर और 5 मादा चीते लाए जाने हैं।
ज्ञात हो कि, मप्र सरकार ने ट्वीट कर 26 जनवरी को कूनो नेशनन पार्क में दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते आने के बारे में जानकारी दी है। इसके बाद कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन ने तैयारियों को अंतिम रूप देने जुट गया है।
वन विभाग के एसीएस जेएन कंसोटिया भी कूनो नेशनल पार्क पहुंचकर तैयारियों को देख चुके हैं। कूनो प्रबंधन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चीते हाइवे मार्ग से ग्वालियर होते हुए कूनो नेशनल पार्क लाए जाएंगे। इसी के तहत चीतों के आने के लिए हेलीपेड की उपयोगिता की जांच भी की जाएगी।
बताया जाता है कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी जल्दी ही कूनो नेशनल पार्क में अंदर जाकर वहां पर बनाए गए हेलीपेड को देखकर उनकी वर्तमान की उपयोगिता की जांच करेगे, ताकि चीता आने का कार्यक्रम तय होते ही, पहले ही की तरह उनको हवाई मार्ग से सीधे कूनो नेशनल पार्क में लाया जा सके।
ये की जा रहीं तैयारी
कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका से लाए जा रहे चीतों की तैयारियों के साथ पर्यटन को लेकर की भी तैयारियां की जा रही है। पार्क के के तीनों गेट पर सबसे पहले चीता देखने आने वाले पर्यटकों के लिए टिकट विंडो बनवाई जाएगी।
Published on:
16 Jan 2023 10:19 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
