9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आस्था का केंद्र प्राचीन छिमछिमा हनुमान मंदिर से 5 किलो चांदी के आभूषण चोरी

श्योपुर/विजयपुर. लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र एवं प्रसिद्ध छिमछिमा हनुमान मंदिर से मंगलवार-बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने धाबा बोलकर हनुमान जी की मूर्ति पर चढ़े लगभग 5 किलो चांदी के शृंगार को चुरा ले गए। जबकि इस दौरान मंदिर परिसर में चौबीसों घंटे चलने वाली अंखड रामायण चल रही थी तो वहीं मंदिर […]

2 min read
Google source verification

मंदिर परिसर में सोती रही पुलिस, हनुमानजी के चांदी के शृंगार उतार ले गए चोर

श्योपुर/विजयपुर. लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र एवं प्रसिद्ध छिमछिमा हनुमान मंदिर से मंगलवार-बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने धाबा बोलकर हनुमान जी की मूर्ति पर चढ़े लगभग 5 किलो चांदी के शृंगार को चुरा ले गए। जबकि इस दौरान मंदिर परिसर में चौबीसों घंटे चलने वाली अंखड रामायण चल रही थी तो वहीं मंदिर परिसर में पुलिसकर्मी भी ड्यूटी पर मौजूद थे। इस मामले की जानकारी बुधवार की सुबह 5 बजे मंदिर के पुजारी को तब लगी जब वे वहां पूजा करने पहुंचे। चोरी की इस वारदात के बाद पुजारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
लाखों लोगों की आस्था के केंद्र छिमछिमा हनुमान मंदिर में हुई चोरी की वारदात की सूचना मिलते ही मामले को गंभीरता से लेते हुए चंबल संभाग पुलिस डीआईजी कुमार सौरभ एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद भी मय दल-बल के साथ छिमछिमा हनुमान मंदिर पहुंच गए। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने निर्देश दिए कि, जल्द से जल्द चोरों को पकड़ा जाए इसके लिए अलग-अलग पुलिस टीम बनाकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

चोरी का पता चलते ही श्रद्धालु हुए आक्रोशित

जैसे ही लोगों को छिमछिमा हनुमान मंदिर से चांदी के लाखों रुपए की कीमती आभूषणों की चोरी होने का पता चला तो श्रद्धालु आक्रोशित हो गए और एसपी अभिषेक आनंद से चोरों का जल्द पकडऩे की मांग की है।

श्रद्धालु एवं पुलिस असहज

मंदिर से चोरी करने की जगह से चार कदम दूरी पर स्थाई रूप से अखंड रामायण का पठन चल रहा है और वहीं दूसरी तरफ चार कदम दूर पर एसएएफ के जवान सो रहे थे, और तो और जिस पीछे की खिडक़ी से चोर अंदर घुसे उस के पास ही पुलिस जवान सोते रहे थे। चोरी वाली रात को सीसीटीवी कैमरे बंद होना इन बातों को देखकर कहीं न कहीं सभी लोग असहज महसूस करते हुए किसी न किसी मंदिर परिसर का हाथ होने की अटकलें भी लगाते नजर आए।

इससे पहले भी हो चुकी है चोरी

छिमछिमा हनुमान मंदिर से इससे पहले भी इसी तरह की चोरियां हो चुकी है, लेकिन हनुमानजी की महिमा के चलते सभी चोरियां रिकवर हो गई थी। सन् 1990 के आस-पास हुई चोरी भी उस समय बैर के पटपरे पर पुलिस को पूरे शृंगार आभूषण बरामद हुए थे। इसके बाद सन् 2005 के आस-पास हुई चोरी के आभूषण सुनार की दुकान से बरामद किए गए थे।

आज रहेगा बाजार बंद, देंगे ज्ञापन

बुधवार की बीती रात हनुमान मंदिर से चांदी के आभूषणों की चोरी होने से आक्रोशित श्रद्धालुओं के द्वारा बुधवार की शाम सभी समाजों के अध्यक्षों के साथ बैठक कर सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि गुरुवार को बाजार बंद रखकर अस्पताल रोड से मार्च निकालते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस मामले में दुकानदारों से बाजार बंद करने की अपील करने के लिए विधिवत अनाउंस बुधवार की शाम पूरे नगर में करा दिया गया है।
हां इस तरह से हनुमान जी मंदिर से चोरी होने का मामला सामने आया है, जिसमें हमने प्रथम²ष्टया चोरी का मामला दर्ज करवाकर चोरी का जल्द से जल्द खुलासा हो इसके लिए अलग-अलग पुलिस पार्टी बनाकर चोरों की पतारसी के लिए लगा दी है। हर संदेहियों से भी पूछताछ के अलावा पुरानी चोरियों के संदेहियों से भी पूछताछ की जा रही है। चोरी का खुलासा करने का हर संभव कदम उठाया जा रहा है।
अभिषेक आनंद, पुलिस अधीक्षक श्योपुर