
भाजपा द्वारा जिले की दोनों विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित होने के बाद सोमवार को भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक बृजराज सिंह चौहान ने अपने समर्थकों संग एक बैठक ली। जिसमें चुनाव लडऩे और न लडऩे को लेकर चर्चा की और सुझाव मांगे।
शिवपुरी रोड स्थित एक निजी रिसॉर्ट पर आयोजित बैठक में चौहान के कुछ समर्थकों ने कहा कि आप टिकट के न केवल दावेदार थे, बल्कि टिकट मिलना भी चाहिए, लेकिन पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो भी आप चुनाव लड़ें। जबकि कुछ समर्थकों ने कहा कि आप चुनाव न लड़ें। काफी विचार विमर्श के बाद बृजराज ङ्क्षसह ने चुनाव नहीं लडऩे की बात कही, लेकिन उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की भावनाओं को हम पार्टी नेतृत्व तक पहुंचाएंगे।
उल्लेखनीय है कि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष चौहान का जिले की दोनों सीटों(श्योपुर व विजपयुर) पर भाजपा के टिकट के लिए नाम चल रहा था, लेकिन नाम नहीं आया। जिसके बाद उनके श्योपुर विधानसभा से निर्दलीय या किसी अन्य पार्टी से चुनाव लडऩे की चर्चाएं और अटकलें चल रही थी।
ये भी पढ़ें : mp election 2023 प्रद्युम्न ने थामा बसपा का दामन, पोहरी में त्रिकोणीय मुकाबला
Updated on:
24 Oct 2023 09:56 am
Published on:
24 Oct 2023 09:54 am
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
