
MP के इन दो शहरों के बीच बिछ रही 190 किमी की ब्रॉडगेज लाइन, जल्द दौड़ेगी सुपरफास्ट ट्रेनें
श्योपुर. श्योपुर जिले के विकास के लिए महत्वाकांक्षी ग्वालियर-श्योपुर-कोटा रेल प्रोजेक्ट में भले ही ग्वालियर-श्योपुर के बीच गेज परिवर्तन के काम ने गति पकड़ ली है, लेकिन श्योपुर से कोटा तक नई लाइन बिछाने के काम को अभी धरातल पर उतरने का इंतजार बढ़ता जा रहा है। ग्वालियर-श्योपुर लाइन पूरी होने के बाद जल्द ही यहां ट्रेनें दौडऩे लगेगी।
यूं तो वर्ष 2010 में ही ग्वालियर-श्योपुर-दीगोद (कोटा) रेल प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी गई थी, लेकिन वर्ष 2018 में इसका काम धरातल पर शुरू हुआ है। इस प्रोजेक्ट के तहत ग्वालियर से श्योपुर तक नैरोगेज रेल लाइन का गेज परिवर्तन कर ब्रॉडगेज लाइन बिछाई जानी है, जबकि श्योपुर से आगे दीगोद (कोटा) तक नई रेल लाइन बिछाई जानी है। वर्ष 2018 से बीते चार वर्षों में अभी ग्वालियर-श्योपुर लाइन के गेज परिवर्तन पर ही फोकस किया गया है और श्योपुर-कोटा नई लाइन का काम शुरू नहीं हो पाया है। ऐसे में लोगों का कहना है कि यदि श्योपुर-कोटा की नई लाइन बिछाने का काम भी धरातल पर शुरू हो तो पूरा प्रोजेक्ट एक साथ पूरा हो सकेगा और जिलेवासियों को रेललाइन की सुविधा मिल सकेगी।
साढ़े तीन हजार करोड़ का है पूरा प्रोजेक्ट
बताया गया है कि ग्वालियर से श्योपुर गेज परिवर्तन और श्योपुर से दीगोद (कोटा) नई रेल लाइन प्रोजेक्ट की कुल स्वीकृति लागत 3597 करोड़ 15 हजार रुपए की है। इसमें से 224 करेाड़ 39 लाख 61 हजार रुपए मार्च 2021 तक व्यय हो चुके हैं। जबकि वित्तीय वर्ष 2021-22 में 296 करोड़ रुपए का बजट मिला था, लेकिन अब पिछले दिनों केंद्र सरकार ने बजट में इस प्रोजेक्ट में वर्ष 2022-23 के लिए 700 करोड़ रुपए का प्रावाधान किया है, जिससे प्रोजेक्ट का काम श्योपुर-कोटा लाइन पर भी शुरू होने की उम्मीद जगी है।
94 किमी की होगी श्योपुर-कोटा लाइन
बताया गया है कि ग्वालियर-श्योपुर-दीगोदा (कोटा) रेल लाइन प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 284 किलोमीटर है। इसमें से लगभग 190 किलोमीटर में जहां ग्वालियर-श्योपुर के बीच गेज परिवर्तन होना है, जबकि श्योपुर से दीगोद के बीच 94 किलोमीटर की नई लाइन बिछेगी। बताया गया है कि इस लाइन पर 8 नए स्टेशन बनाए जाने का प्रस्ताव है।
ये पूरा प्रोजेक्ट ग्वालियर-श्योपुर गेज कन्वर्जन सहित श्योपुर-कोटा तक लाइन विस्तार के नाम से है। इस पूरे प्रोजेक्ट के लिए ही इस बजट में 700 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
शिवम शर्मा, सीपीआरओ, रेलवे इलाहाबाद
Published on:
25 Feb 2022 07:10 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
