
सीबीएसई 10वीं में का रिजल्ट : 98% अंकों के साथ प्रगति ने किया जिला टॉप
श्योपुर. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) ने बुधवार को कक्षा 10वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम जारी किया है। जिसमें श्योपुर जिले का परिणाम 89 फीसदी रहा। जबकि अशासकीय सेंट पायस स्कूल की छात्रा प्रगति मित्तल ने 98 फीसदी अंकों के साथ जिले में सबसे अव्वल रही।
सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा शहर के छह विद्यालयों (जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, सेंट पायस स्कूल, राजीव गांधी मेमोरियल स्कूल श्योपुर, जीवन एकेडमी और मॉडर्न कान्वेंट स्कूल) के 348 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी, जिसमें से 310 सफल हुए। जबकि 38 बच्च्चे पूरक रहे। इनमें नवोदय विद्यालय के 77 में से 77 और केंद्रीय विद्यालय के 32 में से 32 छात्र-छात्राएं पास हुए और परिणाम शत-प्रतिशत रहा। वहीं दूसरी और जिले के टॉप 5 छात्र-छात्राओं में सेंट पायस के तीन, नवोदय विद्यालय और मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल के एक-एक छात्र शामिल रहे। जिले में पहले स्थान पर टेंट हाउस व्यवसायी राजेंद्र मित्तल की पुत्री प्रगति रही और 98 फीसदी अंक प्राप्त किए। प्रगति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।
जिले में सीबीएसई 10वीं का यूं रहा परिणाम
विद्यालय कुल बच्चे उत्तीर्ण अनुत्तीर्ण पूरक
नवोदय विद्यालय 77 77 00 00
केंद्रीय विद्यालय 32 32 00 00
सेंट पायस स्कूल 115 106 00 09
राजीव गांधी विद्यालय 44 26 00 18
मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल 61 50 00 11
जीवन एकेडमी 19 19 00 00
Published on:
15 Jul 2020 11:36 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
