
ज्वाला और उसके 4 शावक, डेढ़ माह में ज्वाला और उसके शावकों ने नापा पूरा कूनो
Cheetah in Kuno National Park: पहले श्यामपुर के निकट गाय का शिकार करने के दौरान ग्रामीणों द्वारा पथराव करने और फिर उमरीकला में परात में पानी पीने को लेकर सुर्खियों में कूनो नेशनल पार्क की चीता ज्वाला फैमिली (Cheetah Jwala Family) को अभी खुले जंगल में डेढ़ माह का ही समय हुआ है, लेकिन इन चीतों ने पूरा राष्ट्रीय उद्यान (Kuno National Park) नाप लिया है। दो बार ये पार्क की सीमा से भी बाहर निकल चुकी है और ज्वाला और उसके 4 शावकों ने लगातार भ्रमण कर कूनो का अधिकांश क्षेत्र नाप लिया। अब ये ज्वाला फैमिली पार्क के क्षेत्र में अपनी अलग टैरेटरी तलाश रही है।
कूनो में ढाई साल के प्रोजेक्ट चीता(Project Cheetah in MP) में दो बार मां बन चुकी नामीबियाई मादा चीता ज्वाला (Cheetah Jwala) (नामीबियाई नाम सियाया) को बाड़े से निकालकर उसके 4 शावकों के साथ 21 फरवरी को खुले जंगल में छोड़ा गया था। हालांकि पहले विशेषज्ञों ने ज्वाला के बारे में कहा था कि ये खुले जंगल में सर्वाइव नहीं कर पााएगी, लेकिन अब ये बीते डेढ़ माह में अपने शावकों के साथ लगातार पार्क में भ्रमण कर रही है। ज्वाला फैमिली के पूरे कूनो क्षेत्र में भ्रमण से प्रबंधन भी खुश है। ज्वाला के शावक एक साल से ज्यादा के हैं और वजन में ज्वाला के बराबर हैं। विशेष बात यह है कि 21 फरवरी को इसे अहेरा जोन में छोड़ा गया था, लेकिन पिछले दिनों ये पार्क के बिल्कुल दूसरी ओर विजयपुर के अगरा क्षेत्र और वीरपुर के श्यामपुर क्षेत्र तक पहुंच गई।
खुले जंगल में वर्तमान में 17 चीते हैं, जिसमें आशा फैमिली भी है। मादा आशा और उसके 3 शावक 5 फरवरी को खुले जंगल में छोड़े गए थे, लेकिन 3 दिन बाद ही उसके तीनों शावक आशा से अलग हो गए और अलग शिकार करते हुए जंगल में अपनी अलग टेरेटरी बना रहे हैं। तीनों नर शावक हैं, लिहाजा तीनों कोएलिशन में रह रहे हैं। दो दिन पहले ही आशा के ये तीनों शावक अहेरा क्षेत्र में पर्यटकों भी नजर आए थे।
कूनो के खुले जंगल में सभी 17 चीते बेहतर कर रहे हैं। ज्वाला और उसके 4 शावक तो पिछले डेढ़ माह में पूरा कूनो का जंगल घूम चुके हैं। जबकि आशा के तीनों शावक उससे अलग होकर भ्रमण कर रहे हैं।
-उत्तम कुमार शर्मा, एपीसीसीएफ एवं डायरेक्टर, सिंह परियोजना श्योपुर-शिवपुरी
Updated on:
08 Apr 2025 10:22 am
Published on:
08 Apr 2025 10:19 am
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
