22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कूनो नेशनल पार्क से फिर भाग निकला चीता ओबान, ग्रामीणों में दहशत, वीडियो में हुआ कैद

कुनो में खुले जंगल में रहने वाला नर चीता ओबान एक बार फिर से कूनो के जंगल की सीमाओं को लांघकर रिहायशी इलाके की सीमा पर पहुंच गया।

2 min read
Google source verification
News

कूनो नेशनल पार्क से फिर भाग निकला चीता ओबान, ग्रामीणों में दहशत, वीडियो में हुआ कैद

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के अंतर्गत आने वाले कूनो नेशनल पार्क में नमीबिया से लाए गए चीतों में से ओबान नामक एक नर चीता कूनो प्रबंधन की मुसीबत बढ़ाए हुआ है। कुनो में खुले जंगल में रहने वाला नर चीता ओबान एक बार फिर से कूनो के जंगल की सीमाओं को लांघकर रिहायशी इलाके की सीमा पर पहुंच गया। बता दें कि, 20 घंटे में ही ये दूसरी बार है, जब जब नर चीता ओबान अपने बाड़े की सीमा लांघकर जंगल से लगे पार्वती बड़ौदा गांव के पास स्थित रिहायशी इलाके में आ पहुंचा है।

बता दें कि, नर चीता ओबान पार्वती बडौदा गांव के पास बहने वाली कुंवारी नदी के किनारे गांव वालों को तफरीह करता हुआ नजर आया। ओबान चीते की मॉनिटरिंग करने वाली कूनो प्रबंधन और वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञों की टीम चीते में लगे कॉलर आईडी के जरिए उसपर नजर बनाए हुए है।

यह भी पढ़ें- साईं बाबा पर विवादित बयान देकर बढ़ी बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री की मुसीबत, मुंबई में केस दर्ज


चीते की सुरक्षा के लिए अलर्ट

कूनो एसडीओ अमित राठौर और कूनो के कर्मचारी चीते की सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड पर हैं। चीते के आस - पास की जगह पर ग्रामीणों के जाने पर रोक लगाई गई है, ताकि चीते को किसी प्रकार का कोई नुकसान ना पहुंचे।

यह भी पढ़ें- शराब बंद कराने की मांग लेकर पहुंची महिलाएं, भाजपा विधायक बोले- कैसे बंद करा दूं ठेकेदार तो मैं ही हूं, वीडियो वायरल


8 चीते नामीबिया से आए

गौरतलब है कि, पिछले साल सिंतबर के महीने में नामीबिया से कूनो नेशनल पार्क में 8 चीते बसाए गए हैं। हाल ही में एक मादा चीता साशा की किडनी संक्रमण से मौत हुई है, जबकि एक मादा सयाया ने बीते दिनों ही 4 नन्हें शावकों को जन्म दिया है। वहीं, इस साल 18 फरवरी को साउथ अफ्रीका से 12 नए चीते भी आए हैं। अब सभी चीतों को नया घर रास तो आ रहा है, लेकिन उन्होंने फिलहाल वन विभाग की मुश्किलें भी बढ़ा रखी हैं।