24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोड एक्सीडेंट में कांग्रेस नेता व उनकी पत्नी की मौत, दो महिलाओं समेत 3 अन्य घायल

नए साल पर राजस्थान के बंबूलिया माता मंदिर से दर्शन कर लौटते वक्त हुआ हादसा...

2 min read
Google source verification
sheopur.jpg

श्योपुर. नए साल की शुरुआत में ही कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। दर्दनाक हादसे में कांग्रेस नेता की पत्नी की भी मौत हुई है जबिक कार में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं। गंभीर रुप से घायल हुए तीनों लोगों को कोटा रेफर किया गया है। हादसा श्योपुर-कोटा स्टेट हाइवे पर खातोली के पास उस वक्त हुआ जब कांग्रेस नेता की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।

रोड एक्सीडेंट में कांग्रेस नेता व पत्नी की मौत
जानकारी के मुताबिक श्योपुर के किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवचरण मीणा अपने परिवार के साथ नए साल पर राजस्थान स्थित बंबूलिया माता के दर्शन करने के लिए कार से गए थे। नए साल की शुरुआत भगवान के दर्शन के साथ करने के बाद शिवचरण मीणा परिवार के सदस्यों के साथ कार से श्योपुर वापस लौट रहे थे लेकिन ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था। घर पहुंचने से पहले ही श्योपुर-कोटा स्टेट हाइवे पर खातोली के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कांग्रेस नेता शिवचरण मीणा व उनकी पत्नी रामशिया मीणा की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- ब्रेकअप के बाद बॉयफ्रेंड का खूनी खेल, घर में घुसकर प्रेमिका को उतारा मौत के घाट

तीन अन्य लोग घायल
हादसे में कांग्रेस नेता शिवचरण मीणा व उनकी पत्नी की जहां मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में सवार तीन अन्य लोग जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं गंभीर रुप से घायल हुए हैं। रोड एक्सीडेंट की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस के जरिए पास के अस्पताल पहुंचाया जहां से हालत गंभीर होने के कारण तीनों को कोटा रेफर कर दिया गया है। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के सामने से परखच्चे उड़ गए जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि कार की रफ्तार काफी तेज रही होगी। वहीं हादसे की खबर लगते ही परिवार में मातम पसरा हुआ है।

देखें वीडियो-