
MLA Babu Jandel Clarification : अपने बयानों को लेकर अकसर विवादों में रहने वाले मध्य प्रदेश के श्योपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल आज एक बार फिर अपने घोर विवादित बयान को लेकर प्रदेश की राजनीति में ट्रोल हो गए हैं। भगवान भोलेनाथ को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने विधायक जंडेल के साथ कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए जंडेल को निष्कासित करने की मांग कर दी है। वहीं, हिंदू संगठनों ने भी विधायक की आपत्तिजनक टिप्पणी पर उनके पुतले फूंकने शुरु कर दिए हैं। इसी बीच पत्रिका से खास बातचीत में विधायक बाबू जंडेल ने न सिर्फ विवादित वीडियो को लेकर सफाई दी है, बल्कि हालही में कांग्रेस छोड़ भाजपा में गए रामनिवास रावत पर साजिश रचने का आरोप लगाया है।
विवादित वीडियो के वायरल होने के बाद पत्रिका के सवालों के जवाब देते हुए कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने कहा कि, ये वीडियो सालभर पुराना है, जिसे आधा अधूरा और तोड़ मरोड़ कर वायरल किया गया है। विधायक जंडेल ने खुद को भगवान भोलनाथ का सबसे बड़ा भक्त बताते हुए कहा कि मेरे साथ कुछ लोग बैठे थे, इस दौरान भगवान शिव और पार्वती जी को लेकर धार्मिक चर्चा चल रही थी। इसी दौरान मैने लोकल भाषा में भोलेनाथ की बात कहते हुए उदाहरण दिया था, जिसे सामने बैठे शख्स ने न सिर्फ रिकॉर्ड किया, बल्कि उसे तोड़ मरोड़ कर पेश किया है। उन्होंने कहा कि ये जो कांट-छांटकर 10-11 सैकंड का वीडियो वायरल किया गया है। लेकिन, हकीकत में हमारी भगवान चर्चा शंकर और सृष्टि की रचना पर करीब 15 मिनट तक थी। उन्होंने कहा कि वीडियो में शिवलिंग को परिभाषित किया, जैसे उसकी उत्पत्ति हुई। लेकिन वीडियो को गलत ढंग से पेश किया है।
विधायक बाबू जंडेल ने इस मामले को रामनिवास रावत की साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि एक दिन पहले मेरी ओर से विजयपुर सीट को लेकर किये गए जीते के दावे से बोखलाए रामनिवास रावत ने इस वीडियो को मेरी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से तोड़ मरोड़कर वायरल किया है। बातचीत के दौरान जंडेल ने ये भी कहा कि जिस शख्स ने ये वीडियो रिकॉर्ड किया है, वो भी एक साल पहले कांग्रेस का सदस्य था, लेकिन रामनिवास रावत के साथ भाजपा में चला गया है। अब उसी शख्स के माध्यम से रावत ने मेरे इस वीडियो को तोड़ मरोड़ कर पेश करते हुए मेरे खिलाफ साजिश रची है।
आपको बता दें कि कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का वीडियो सामने आने के बाद भाजपा-कांग्रेस पर हमलावर है। भाजपा नेता नेता नरेंद्र सलूजा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- 'कांग्रेस कांग्रेस विधायक बाबू जड़ेल का भगवान भोलेनाथ का नाम लेकर गाली बकते हुए वीडियो वायरल। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार एक दिन पहले आप भी नशे की हालत में भाषण दे रहे थे। अब देखलो अपनी पार्टी के नेताओं के चरित्र, किस तरह नशे की हालत में भगवान भोलेनाथ जी का भी अपमान कर रहे हैं। इन्होंने तो चुनावी परिणाम आने के बाद अपना मुंह काला करने की बात कही थी। लेकिन, इस वीडियो के बाद जनता चुनाव से पहले ही इनका मुंह काला करेगी।'
Updated on:
17 Oct 2024 02:10 pm
Published on:
17 Oct 2024 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
