16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

mp election 2023 एमपी में इन विधानसभा सीटों से शुरु होती है वोटों की गिनती

अन्य मामलों में भले ही श्योपुर प्रदेश में सबसे पिछड़ा जिला हो, लेकिन सुखद बात यह है कि श्योपुर से ही मध्यप्रदेश विधानसभा की शुरुआत होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि मध्यप्रदेश की 230 विधानसभाओं की गिनती श्योपुर से ही आरंभ होती है।

2 min read
Google source verification
mp_counting.png

श्योपुर से ही मध्यप्रदेश विधानसभा की शुरुआत होती है

जयसिंह गुर्जर, श्योपुर. अन्य मामलों में भले ही श्योपुर प्रदेश में सबसे पिछड़ा जिला हो, लेकिन सुखद बात यह है कि श्योपुर से ही मध्यप्रदेश विधानसभा की शुरुआत होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि मध्यप्रदेश की 230 विधानसभाओं की गिनती श्योपुर से ही आरंभ होती है।

जिले की श्योपुर और विजयपुर सीटें मध्यप्रदेश विधानसभा में पहली और दूसरे नंबर की सीटे हैं। इससे पहले जब छत्तीसगढ़ का विभाजन नहीं हुआ था, तब प्रदेश के 320 विधानसभा सीटों में भी श्योपुर विधानसभा का क्रमांक पहला था। यही वजह है कि जब भी विधानसभा सत्र या विधानसभा चुनावों की बात होती है तो सबसे ऊपर श्योपुर का नाम होता है।

श्योपुर में लगातार नहीं हुआ सीट पर दोहराव
मध्यप्रदेश विधानसभा में पहले नंबर की सीट श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावों के दौरान मतदाताओं ने अपना जलवा दिखाया है। पिछले 15 चुनावों में भी कभी भी लगातार किसी विधायक को दोहराव नहीं किया है।

हालांकि इस क्षेत्र में तीन लोग(सरदार गुलाब सिंह, दुर्गालाल विजय और बृजराज सिंह चौहान) ऐसे रहे हैं, जो दो-दो बार विधायक तो रहे हैं, लेकिन वे भी लगातार दो चुनावों में विधायक नहीं बन सके हैं। वहीं विधानसभा में दूसरे नंबर की सीट विजयपुर में तीन से अधिक बार मतदाताओं ने सिटिंग विधायक को दोहराया है।

श्योपुर ने 11 और विजयपुर ने दिए 6 विधायक
वर्तमान मध्यप्रदेश का गठन 1 नवंबर 1956 को हुआ था, लेकिन पहला विधानसभा चुनाव वर्ष 1952 में हुआ। जिसमें श्योपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उदयभान सिंह चौहान विधायक चुने गए। मध्यप्रदेश गठन के बाद वर्ष 1957 में पहला विधानसभा चुनाव हुआ और श्योपुर विधानसभा सीट पर हिंदू महासभा के रघुनाथ पटेल विधायक बने। इस प्रकार 1952 से 2018 तक पहले नंबर की श्योपुर विधानसभा ने 12 विधायक दिए हैं, जिनमें कांग्रेस, जनसंघ और भाजपा सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी बाजी बारी है। ऐसी ही कुछ स्थिति विधानसभा में नंबर 2 वाली सीट विजयपुर में रही है और यहां भी कांग्रेस, भाजपा और जनसंघ के प्रत्याशी चुनाव जीते हैं। विजयपुर विधानसभा ने 7 विधायक दिए हैं।

जिले की दोनों सीटों पर अब तक चुने गए विधायक
चुनाव विधानसभा श्योपुर विधानसभा विजयपुर
2018 बाबू जंडेल(कांग्रेस) सीताराम आदिवासी(भाजपा)
2013 दुर्गालाल विजय(भाजपा) रामनिवास रावत(कांग्रेस)
2008 बृजराज सिंह चौहान(कांग्रेस) रामनिवास रावत(कांग्रेस)
2003 दुर्गालाल विजय(भाजपा) रामनिवास रावत(कांग्रेस)
1998 बृजराज सिंह चौहान(निर्दलीय) बाबूलाल मेवरा(भाजपा)
1993 रमाशंकर भारद्वाज(भाजपा) रामनिवास रावत(कांग्रेस)
1990 सरदार गुलाब सिंह (भाजपा) रामनिवास रावत(कांग्रेस)
1985 सत्यभानु सिंह चौहान(कांग्रेस) बाबूलाल मेवरा(भाजपा)
1980 बद्रीप्रसाद रावत(कांग्रेस) जगमोहन सिंह (कांग्रेस)
1977 सरदार गुलाब सिंह (जनता पार्टी) अजीत कुमार(जनता पार्टी)
1972 लोकेंद्र सिंह (जनसंघ) जगमोहन सिंह (जनसंघ)
1967 शिवचरण तिवारी(जनसंघ) जगमोहन सिंह (जनसंघ)
1962 रामस्वरूप वर्मा(हिंदू महासभा) नवलकिशोर (कांग्रेस)
1957 रघुनाथ पटेल(हिंदू महासभा) लक्ष्मीचंद (कांग्रेस)
1952 उदयभानु सिंहचौहान(कांग्रेस)