2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पार्क के नामकरण पर विवाद, अग्रवाल समाज ने जताई आपत्ति

शहर के बायपास रोड पर नवनिर्मित पार्क का अभी शुभारंभ भी नहीं हुआ है कि उससे पहले ही पार्क के नाम को लेकर विवाद सामने आ गया है। सुबह भ्रमण को आने वाले कुछ लोगों ने नगर पालिका की अनुमति के बिना पार्क के गेट पर शहीद भगत सिंह पार्क लिख दिया। अग्रवाल समाज को जब इसकी जानकारी लगी, तो उन्होंने आपत्ति दर्ज कराई।

2 min read
Google source verification
पार्क के नामकरण पर विवाद, अग्रवाल समाज ने जताई आपत्ति

पार्क के नामकरण पर विवाद, अग्रवाल समाज ने जताई आपत्ति

श्योपुर. शहर के बायपास रोड पर नवनिर्मित पार्क का अभी शुभारंभ भी नहीं हुआ है कि उससे पहले ही पार्क के नाम को लेकर विवाद सामने आ गया है। सुबह भ्रमण को आने वाले कुछ लोगों ने नगर पालिका की अनुमति के बिना पार्क के गेट पर शहीद भगत सिंह पार्क लिख दिया। अग्रवाल समाज को जब इसकी जानकारी लगी, तो उन्होंने आपत्ति दर्ज कराई। समाज ने दावा किया कि पिछली परिषद ने पार्क का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखने का प्रस्ताव पारित कर दिया था।


नगर पालिका सीएमओ ने परिषद में पारित नाम को पार्क के मुख्य गेट पर अंकित करने की बात कही है, लेकिन नपा के कर्मचारियों की उदासीनता के चलते महापुरुषों के नाम पर अनावश्यक विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। बताया गया है कि लगभग एक सप्ताह पूर्व कुछ लोगों ने पार्क के मुख्य गेट के दोनों साइडों में शहीद भगत सिंह पार्क लिखवा दिया, लेकिन नपा के कर्मचारियों ने उनसे पूछना भी मुनासिब नहीं समझा। वहीं अग्रवाल समाज सेवा समिति श्योपुर ने इस मामले को लेकर नगर पालिका सीएमओ मिनी अग्रवाल को दिया है।

तीन साल पहले हो गया नामकरण!
अग्रवाल समाज सेवा समिति के अध्यक्ष मदन मोहन गर्ग और अन्य लोगों द्वारा सीएमओ मिनी अग्रवाल को दिए ज्ञापन में बताया है कि पिछली परिषद के कार्यकाल में 21 जून 2017 की परिषद की बैठक में ही सर्वसम्मति से पार्क का नामकरण महाराजा अग्रसेन पार्क हुआ था, लिहाजा पार्क पर महाराज अग्रसेन के नाम की पट्टिका लगाई जाए। समिति ने 21 जून 2017 के संकल्प प्रस्ताव और पारित की प्रतिलिपि भी दी है।

बोले जिम्मेदार
पार्क का जो नाम परिषद में पारित हुआ होगा, वहीं नाम पार्क पर भी अंकित किया जाएगा। उसमें बदलाव नहीं हो सकता है।
मिनी अग्रवाल, सीएमओ नपा

बायपास पार्क का नाम 2017 को परिषद की बैठक में महाराज अग्रसेन के नाम पर हो गया था। इसलिए हमने ज्ञापन देकर महाराजा अग्रसेन की पट्टिका लगाने की मांग रखी है।
मदन मोहन गर्ग, अध्यक्ष, अग्रवाल समाज श्योपुर