
कूनो पुल पर शूटिंग के चलते लगा जाम, लोग हुए परेशान
श्योपुर
कराहल के कूनो नदी पुल पर वेब सीरीज की शूटिंग के चलते जाम लग गया। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह 7 बजे से शुरू हुई शूटिंग दोपहर 2 बजे चली। जबकि शूटिंग के लिए एसडीएम से सुबह 7 से 12 बजे तक की अनुमति ली गई थी। कूनो पुल पर शूटिंग देखने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। डायरेक्टर अमित चंद्रा शूटिंग के दौरान मौजूद थे। वेब सीरीज की शूटिंग 8 घंटे तक चली। पहला बड़ा दृश्य कूनो पुल पर 30 मिनट का था। पूरे सीन डायरेक्टर अमित चंद्रा के निर्देशन पर पूरे किए गए। एसडीएम से 3 से 3 मिनट की शूटिंग का अनुबंध किया था। जबकि एक बार में 30 मिनट तक दृश्य बनाए गए। बताते हैं कि डाकू हसीना की फि़ल्म के बाद कराहल क्षेत्र में यह दूसरी बार शूटिंग की गई।
पहला बड़ा दृश्य कूनो पुल के ऊपर 30 मिनट का था जिसमें मेटाडोर ट्रक से कुछ लोग आकर कलाकार को बाइक पर घेर लेते है यह दृश्य पहले कमरे से कैद किया गया दूसरे कैमरे में कुछ कलाकार कूनो पुल के एक छोर से दौड कर पुल के ऊपर बदमाशों ने घेरकर रखे युवा कलाकार को बचाने के लिए दौड़ लगाते। दूसरी तरफ एक स्टंट किया। बाइक पर सबार होकर स्टड करने वाले कलाकर ने पुल के ऊपर बाइक दौड़ाई।
वेब सीरीज की शूटिंग के डायरेक्टर अमित चंद्रा ने पहले मौके पर जायजा लेकर अपने ढाई सैकड़ा कलाकार साथियों के साथ चार दर्जन वाहनों से शूटिंग स्थल पर दृश्य फिल्माए। शूटिंग को देखने के लिए आसपास के क्षेत्र से लोग मौजूद रहे।
Published on:
10 Apr 2019 08:36 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
