3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्षमता से अधिक आ रहे बिजली बिल, दफ्तर के चक्कर काट रहे ग्रामीण

वीरपुर स्थित विद्युत वितरण कार्यालय पर नहीं मिलते अफसर    

less than 1 minute read
Google source verification
क्षमता से अधिक आ रहे बिजली बिल, दफ्तर के चक्कर काट रहे ग्रामीण

क्षमता से अधिक आ रहे बिजली बिल, दफ्तर के चक्कर काट रहे ग्रामीण

वीरपुर(श्योपुर). भारी भरकम बिजली बिल आने पर उपभोक्ता विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। बावजूद इसके उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। ऐसे में कंपनी के अफसरों के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान करने की बजाय बिजली बिल जमा करने की बात कही जा रही है।

पांचो कॉलोनी निवासी अलीम खान ने बताया कि बीते माह यूनिट खपत कम थी। इसके अनुसार बिल कम आना चाहिए जाना था, लेकिन बिजली बिल में अन्य प्रभार जोडकऱ ज्यादा बिल थमा दिया। इसके समाधान के लिए जब कंपनी के कार्यालय पहुंचे तो कोई समाधान नहीं हो सका। जबकि शासन ने सभी वर्ग के लिए 150 यूनिट बिजली की खपत करने पर सब्सिडी भी प्रदान की है। लेकिन इसका लाभ उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रहा है।

शिकायतों का नहीं हो रहा समाधान

श्यामपुर निवासी श्रीपत रावत, राजाराम मांझी निवासी वीरपुर, संजय बंसल निवासी वीरपुर ने बताया कि सब स्टेशन पर जिम्मेदार अधिकारी नहीं मिलने से समस्या लेकर आने वाले लोग परेशान हैं। सबसे ज्यादा अधिक बिजली बिल आने की शिकायत लेकर लोग पहुंच रहे हैं। जिनका समाधान नहीं हो पा रहा है। ऐसे में बिल बढ़ता जा रहा है। ग्रामीण बताते हैं कि करीब तीन माह सब स्टेशन पर जिम्मेदार अफसर नही हैं। कार्यालय रामभरोसे चल रहा है।