
sheopur
श्योपुर,
मानपुर थाना क्षेत्र के गांव चिमलका निवासी गुरनाम सिंह से नकली नोट देकर ५५ हजार रुपए ठगने वाले गिरोह के सरगना सहित चार सदस्यों को पुलिस ने दबोच लिया है। खास बात यह है कि यह गिरोह मध्यप्रदेश ही नहीं,बल्कि राजस्थान के कई जिलो में भी ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। यह अंतर्राज्यीय गिरोह लोगों को नकली नोटों के अलावा नकली सोने को भी असली बताकर ठगता था। पुलिस ने पकड़े गए सदस्यों की कुंडली खंगाते हुए उनके जरिए गिरोह के शेष सदस्यों को भी दबोचने का प्रयास कर रही है।
एसपी नगेन्द्र सिंह ने बताया कि लोगों को ठगने वाले गिरोह के खिलाफ मानपुर थाने में मामला दर्ज करने के बाद इस गिरोह के लीडर देवभान सिकरवार पुत्र भारत सिंह सिकरवार निवासी सिकरोदा थाना जौरा जिला मुरैना सहित शाहिद अली पुत्र अब्दुल निवासी जैन मंदिर के पास किला श्योपुर, अजब सिंह पुत्र जागेन्दर सिंह निवासी चिमलका हाल गुरुद्वारे के पास श्योपुर, मनोज पुत्र रमेश चंद्र व्यास निवासी व्यास कोठी के पास न्यू कालोनी बैराड़ जिला शिवपुरी हाल श्योपुर को दबोच लिया है। इनको दबोचने में एसआई नरेन्द्र राजपूत, एएसआई बृजराज यादव, एएसआई पीएस डंडोतिया, प्रधान आरक्षक मुकेश राजावत,सीतेन्द्र सिंह, दिनेश्वर पैकरा, प्रेमनारायण, आरक्षक दिलीप,,जितेन्द्र दुबे,अमित विमल,विजेन्द्र सिंह, अमित यादव, दीपक कुशवाह की सराहनीय भूमिका रही है।
ठगी का शिकार हुआ तो बन गया गिरोह सदस्य
नकली नोटो को असली बताकर लोगों को ठगने वाले इस गिरोह में रिपोर्ट दर्ज करने वाले गुरनाम सिंह का भाई अजब सिंह भी शामिल है। एसपी नगेन्द्र सिंह ने बताया कि अजब सिंह भी इस गिरोह के जरिए ठगी का शिकार हो गया। मगर नकली नोटो के मामले में खुद के पकड़े जाने के डर से उसने पुलिस को शिकायत करने के बजाए वह खुद ही इस गिरोह में शामिल हो गया। गिरोह के लीडर से अपना हिस्सा फिक्स करके अजब सिंह भी लोगो को ठगने में गिरोह का सहयोग करने लग गया।
फौज से बर्खास्त हुआ फौजी भी गिरोह का सक्रिय सदस्य
इस मामले में फरार गिरोह के चार सदस्यों में फौजी पंडित उर्फ विजय शर्मा निवासी जौरा जिला मुरैना भी शामिल है। एसपी सिंह ने बताया कि फोजी पंडित सेना से बर्खास्त हुआ फौजी है। यह इस गिरोह का सक्रिय सदस्य है। फौजी पंडित सहित राजू धोबी, रघुराज गुर्जर, सुरजीत सरदार, केशव पाठक को सक्रियता से तलाश की जा रही है।
Published on:
01 Jun 2019 07:54 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
