
श्योपुर। कहते हैं प्रतिभा कभी छिपती नहीं है, फिर चाहे आर्थिक तंगी हो या अनुकूल माहौल का अभाव। इसे साकार किया है जिले के छोटे से गांव मऊ के किसान परिवार के एक युवक ने, जिन्हें अफ्रीका की एक कंपनी में 12 लाख के पैकेज के साथ जॉब दी है। शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोम धारक छात्र राकेश गलगट की इस उपलब्धि से परिवार और गांव तो मान बढ़ा ही है, साथ ही अन्य ग्रामीण छात्रों के लिए भी राकेश प्रेरणास्रोत बने हैं।
विकासखंड श्योपुर के ग्राम मऊ निवासी किसान खेमचंद गड़ाई ओढ़ के नाती (पुत्री का पुत्र) आकाश गलगट को पश्चिम अफ्रीका की कंपनी बाजला रिसोर्स कंपली प्रा.लि. ने जॉब ऑफर किया और 12 लाख के पैकेज पर नौकर दी है। जिसके बाद आकाश ने पिछले सप्ताह पश्चिम अफ्रीका के शहर अबिदजान शहर में ज्वाइन भी कर लिया है। जिसके बाद उनके परिजन, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के व्याख्याता सहित अन्य लोगों ने खुशी जताई है।
शुरू से ही प्रतिभावान हैं आकाश
मऊ निवासी आकाश गलगट ने अपने नाना खेमचंद गड़ाई के यहां रहकर अपनी पढ़ाई लिखाई पूरी की। ग्रामीण परिवेश से होने के बावजूद आकाश प्रारंभ से ही प्रतिभावान छात्र रहा है। इसके बाद उन्होंने शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज श्योपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया और अब विदेश में ये जॉब पाई है। पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य और व्याख्याता बताते हैं कि आकाश ने अपनी डिप्लोमा की पढ़ाई भी पूरी तन्मयता और लग्न से की, जिसका परिणाम भी उन्हें मिला है।
Updated on:
23 Oct 2022 03:52 pm
Published on:
23 Oct 2022 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
