30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चौथे दिन मिला पाली पुल से कूदे युवक का शव

राजस्थान सीमा में तैरता मिला शव,राजस्थान की खंडार थाना पुलिस ने चंबल नदी से शव को निकालकर पीएम के बाद किया परिजनों के सुपुर्द

less than 1 minute read
Google source verification
sheopur

sheopur

दांतरदा/श्योपुर
चार दिन पहले पाली पुल से चंबल नदी में छलांग लगाने वाले प्रेमी युवक का सोमवार को शव मिल गया। सोमवार सुबह युवक का शव चंबल नदी किनारे राजस्थान सीमा में तैरता मिला। राजस्थान की खंडार थाना पुलिस ने नदी से युवक के शव को बाहर निकाला और पीएम के बाद परिजनों के सुपुर्दकर दिया। साथही मर्गदर्जकर मामले में कार्रवाई शुरु कर दी है।
यहां बता दें कि ग्राम मातासूला निवासी नरेश मीणा शुक्रवार को सुबह अपनी प्रेमिका के साथ पाली पुल पर पहुंचा और नदी में छलांग लगा दी।जबकि उसकी प्रेमिका को पुल से गुजरने वाले लोगो ने पकड़ लिया और सामरसा चौकी पुलिस के हवाले कर दिया।पुलिस ने युवती को बयानों के बाद परिजनों के सुपुर्दकर दिया। लेकिन युवक का पता नहीं चला। सोमवार सुबह युवक का शव चंबल नदी के किनारे राजस्थान सीमा में तैरता दिखा। यहां परिजनों के बाद राजस्थान की खंडार थाना पुलिस पहुंची।
पीएम के लिए नदी पर ही बुला ली डॉक्टरों की टीम
राजस्थान की खंडार थाना पुलिस ने शव को नदी से निकालने के बाद पीएम के लिए डॉक्टरों की टीम को नदी किनारे ही बुलवा लिया। ताकि परिजनों को सवाईमाधोपुर अस्पताल का चक्कर न लगाना पड़े। डॉक्टरों की टीम ने चंबल नदी किनारे ही शव का पीएम किया और शव को परिजनों के सुपुर्दकर दिया।
वर्जन
युवक का शव मिल गया है। जिसे नदी से निकालकर पीएम के बाद परिजनों के सुपुर्दकर दिया और मर्गदर्जकर मामले की जांच शुरु कर दी है।
जितेन्द्र सिंह
थाना इंचार्ज,खंडार,राजस्थान


बड़ी खबरें

View All

श्योपुर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग