कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक गाजर घास के संपर्क में आने से मनुष्यों में चर्म रोग, एग्जिमा, खुजली, एलर्जी, दमा, खांसी, जैसी बीमारियां हो सकती है, वहीं पशुओं में आंतों का अल्सर, बाल झडऩा, दूध में कड़वाहट आदि तरह की समस्याएं हो सकती हैं। वहीं फसलों और कृषि भूमि में तो दुष्प्रभाव है ही।