
मंदसौर हासदे से सबक लेकर इस HOSTEL प्रबंधन ने उठाया बड़ा कदम, जानिए क्या है फैसला
एलएन शर्मा @ श्योपुर
शहर सहित जिलेभर में संचालित हो रहे बालिका छात्रावास और स्कूलों में टॉयलेट की सफाई के लिए नियुक्त बने पुरुष सफाईकर्मी अब हटाए जाएंगे। उनकी जगह महिला सफाईकर्मी नियुक्त की जाएगी। यह बदलाव बालिकाओं की सुरक्षा के मद्देनजर किया जा रहा है।मंदसौर और सतना जैसी घटनाओं के सामने आने के बाद पुलिस कप्तान डॉ शिवदयाल सिंह जिले में इस तरह के बदलाव की कार्रवाई करने जा रहे है। यहां बता दें कि प्रदेश में मंदसौर के बाद अब सतना में भी मासूम बालिका के साथ घिनौनी हरकत की वारदात सामने आई है। इन वारदातों ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है।
ऐसी घटना श्योपुर जिले में न हो, इसके लिए पुलिस कप्तान डॉ शिवदयाल सिंह के द्वारा गंभीरता दिखाते हुए सभी थाना प्रभारियों को जहां अपने-अपने क्षेत्र में बालिकाओं की सुरक्षा के लिए सुरक्षा इंतजाम प्रभावी किए जाने की सख्त हिदायत दे दी गई है। वहीं जिले में संचालित कन्या छात्रावास और कन्या स्कूलों में टॉयलेट की सफाई के लिए नियुक्ति पुरुष सफाई कर्मियों की बदली किए जाने की कार्रवाई भी शुरु कर दी गई है।
एसपी डॉ सिंह का कहना है कि कन्या छात्रावास और कन्या स्कूलों में टॉयलेट की सफाई के लिए पुरुष सफाई कर्मियों के रहने से छात्राओं संग अनहोनी होने का अंदेशा बना रहता है। इसलिए सभी पुरुष सफाई कर्मियों को हटाए जाने के बाद उनकी जगह महिला सफाई कर्मियों को नियुक्त करवाएंगे।
बालिकाओं की सुरक्षा के मद्देनजर कन्या छात्रावास और विद्यालयों में पुरुष सफाई कर्मियों को हटाकर उनकी जगह महिला सफाई कर्मियों की नियुक्ति करवाई जाएगी। इसके लिए कार्रवाई कर रहे हैं।
डॉ शिवदयाल सिंह, एसपी, श्योपुर
Published on:
05 Jul 2018 05:36 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
