14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान से बहकर आ रही थी नाव, चार युवकों ने लगा दी छलांग

flood in sheopur- बड़ौदा क्षेत्र के राजपुरा के थे ग्रामीण, बड़ौदिया बिंदी के पास सुरक्षित निकाले

2 min read
Google source verification
sheopur23.png

श्योपुर। राजस्थान और मध्यप्रदेश के साथ ही श्योपुर में हो रही लगातार बारिश से कोटा बैराज से पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे चंबल नदी में उफान आ गया है। पार्वती नदी पहले से ही खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। इन नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट कर दिया गया है।

राजस्थान से बहकर आई एक नाव को निकालने के लालच में राजपुरा के चार ग्रामीण पार्वती नदी में कूद गए, लेकिन बहाव तेज होने के कारण चारों ही नाव के साथ बह गए। हालांकि दो लोग तो कुहांजापुर पुल पर ही कूद गए, लेकिन दो लोग आगे बह गए, जिन्हें बड़ौदिया बिंदी गांव के निकट ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया।

बताया गया है कि सोमवार की सुबह पार्वती नदी का जलस्तर बढऩे के बावजूद राजस्थान से बहकर आई एक बड़ी नाव को निकालने के चक्कर में राजपुरा गांव के चार ग्रामीण नदी में कूद गए। हालांकि उन्होंने नाव को पकड़ लिया, लेकिन नदी का बहाव तेज था, लिहाजा नाव के साथ ये लोग भी बहने लगे। खतरा भांप कर दो लोग तो कुंहाजापुर पुल पर कूदकर बाहर निकल आए, लेकिन घनश्याम सेन और मोहन मीणा नहीं कूद पाए।


इसके बाद बड़ौदिया बिंदी के पास ग्रामीणों ने इन्हें देख तो रस्सी आदि डालकर नाव सहित दोनों को बाहर निकाल लिया गया। इसके बाद थाना प्रभारी राजेश शर्मा के नेतृत्व में बड़ौदा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद दोनों को सुरक्षित उनके गांव पहुंचा दिया गया।

कोटा बैराज से चंबल में छोड़ा 4 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी

मप्र के मालवा और राजस्थान में हो रही बारिश से चंबल भी सीजन में पहली बार रौद्र रूप की ओर बढ़ रही है। यही वजह है कि इस सीजन में पहली बार सोमवार की दोपहर को कोटा बैराज से 13 गेट खोलकर 3 लाख 94 हजार 575 क्यूसेक पानी चंबल में छोड़ा गया। हालांकि इस पानी का असर मंगलवार की सुबह तक दिखेगा, लेकिन रविवार की शाम से लगातार डिस्चार्ज पानी से चंबल में आज दोपहर 12 फीट का अंतर दिखा। दोपहर 1.30 बजे चंबल का जलस्तर 192.50 मीटर पर था, जो दोपहर 3 बजे 196.16 मीटर पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ेंः

सिंध नदी में बाढ़, मड़ीखेड़ा डैम के सभी 10 गेट खोले, अलर्ट जारी
Flood In Sehore: कुलांस और सीवन नदी में बाढ़, एक वाहन बहा, कॉलोनियों में घुसा पानी
यहां भी आफत की बारिशः राजगढ़, ब्यावरा और नरसिंहगढ़ में पानी ही पानी
बाढ़ से रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त, ट्रेनों के मार्ग बदले, 30 की स्पीड से चल रही हैं ट्रेनें
Flood in Mp: बाढ़ में घिरे कई जिले, सीएम ने किया हवाई दौरा, देखें Live Updates

श्योपुर-सवाई माधोपुर मार्ग

क्षेत्र में भारी बारिश के बाद सोमवार की सुबह सोंई के निकट कंकरेडी का नाला उफान पर आ गया, जिससे श्योपुर-सवाईमाधोपुर मार्ग पर आवागमन बंद रहा। हालांकि नाले का जलस्तर लगभग 4 घंटे बाद सामान्य हुआ, लेकिन इस मार्ग पर 2 घंटे तक आवागमन पूरी तरह अवरुद्ध रहा और उसके बाद जलस्तर कम होने पर स्थानीय युवाओं ने लोगों को सडक़ पार कराई।

यह भी पढ़ेंः

राजस्थान में भारी बारिश: डरा रही चंबल नदी, खतरे के निशान को किया पार, 80 गांवों में रेड अलर्ट