29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झोपड़ी में भडक़ी आग, जिंदा जला पति, बचाने दौड़ी पत्नी झुलसी

कराहल थाना क्षेत्र के मोराई गांव के हार की घटना

2 min read
Google source verification
Burning fire

झोपड़ी में भडक़ी आग, जिंदा जला पति, बचाने दौड़ी पत्नी झुलसी

कराहल । कराहल थाना क्षेत्र के मोराई के हार में झोपड़ी में आग लग गई। खेत की रखवाली के लिए झोपड़ी में सो रहे पति-पत्नी आग की चपेट में आ गए। आग की चपेट में आया पति जिंदा जल गया, वहीं पति को बचाने के फेर में पत्नी झुलस गई। जिसे कराहल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। घटना बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात करीब एक बजे की है।


ग्राम मोराईनिवासी सिगराम आदिवासी ६० वर्ष अपनी पत्नी रामश्री बाई के साथ पिछले ४ साल से भीमराज सिंह कुशवाह के गांव से करीब दो किलोमीटर दूर खेत पर रखवाली के लिए झोपड़ी बनाकर रह रहा था। सिगराम सालभर से बीमार था। जिस कारण खटिया से उठ नहीं पाता था। बुधवार की रात को चूल्हे में जलाई आग पर तापने के बाद दंपती सो गए। रात एक बजे के आसपास सिगराम की रजाई का एक हिस्सा चूल्हे में सुलग रही आग पर पड़ गया।जिसने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग इतनी भडक़ी की उसने पूरी झोपड़ी को अपने आगोश में ले लिया। झोपड़ी के अंदर आग में जल रहे पति को बचाने के लिए रामश्री ने जतन किए। लेकिन वह पति को जलने से नहीं बचा सकी और खुद भी झुलस गई। घटना का पता ग्रामीणों को गुरुवार को सुबह १० बजे जाकर चला। जिसके बाद ग्रामीणों ने महिला रामश्री बाई को ३० फीसदी झुलसी अवस्था में कराहल अस्पताल में दाखिल कराया। वहीं पुलिस ने मृतक सिगराम के शव का पीएम कराया और मर्गदर्जकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।


दूसरी झोपड़ी तक नहीं पहुंची आग, नहीं तो बेटी भी जल जाती
आगजनी के शिकार दंपती की चार बेटियां है।तीन बेटियां तो ससुराल चली गई। लेकिन एक बेटी पति द्वारा छोड़ देने के कारण उनके पास ही रहती है। जो रात को दूसरी झोपड़ी में सो रही थी। गनीमत यह रही कि दंपती की झोपड़ी में लगी आग, दूसरी झोपड़ी तक नहीं पहुंची,नहीं तो दूसरी झोपड़ी में सो रही उसकी बेटी सुशीला भी जल जाती। हालांकि बेटी ने अपने वृद्ध माता पिता को बचाने का प्रयास किया।लेकिन वह भी सफल नहीं हो सकी और सुबह घटनास्थल पहुंचे ग्रामीणों को रोते हुए पूरी घटना बताई। आगजनी के दौरान सारा घर गृहस्थी का सामान भी जल गया।

झोपड़ी में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी झुलस गई। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले की जांच की जा रही है।
जगदीश पिप्पल, एएसआई, थाना कराहल


बड़ी खबरें

View All

श्योपुर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग