28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नामीबिया से आई मादा चीता की तबीयत खराब, 17 सितंबर को लाए गए थे 8 चीते

17 सितंबर को नामीबिया से भारत लाए गए थे 8 चीतों में से मादा चीता की हालत खराब...। भोपाल से डाक्टरों की विशेष टीम पहुंची...।

less than 1 minute read
Google source verification
chitaah.png

श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता की तबीयत बिगड़ी।

श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क से आ रही खबर ने चीता की चिंता बढ़ा दी है। नामीबिया से लाए गई 8 चीतों में से एक मादा चीता की तबीयत खराब हो गई है। वो गंभीर रूप से बीमार है। उसके इलाज के लिए भोपाल से विशेषज्ञों की टीम भेजी गई है। हालांकि क्षेत्र के मुख्य वाइल्ड लाइफ वार्डन ने बीमार होने की पुष्टि करते हुए उसकी हालत ठीक बताई है।

कूनो नेशनल पार्क में एक मादा चीता की तबीयत खराब होने की खबर है। इस खबर के बाद वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में इमरजेंसी मेडिकल रिस्पांस टीम को तैनात किया गया है। मादा चीता में डिहाइड्रेशन और गुद्दे की बीमारी के शुरुआती लक्षण बताए जा रहे हैं। हालांकि मुख्य वाइल्ड लाइफ वार्डन ने हालत ठीक बताई है। उधर, भोपाल के वन विहार से विशेषज्ञ डाक्टरों की एक टीम कूनो नेशनल पार्क भेजी गई है।

कूनो नेशनल पार्क के अधिकारियों के अनुसार मादा चीते को फ्लुइड दिया गया है और उसके बाद हालत में सुधार है। वह कूनो में अपने घर में अच्छे से रह रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि ज्यादातर चीतों में किडनी की बीमारी की आशंका बनी रहती है। बताया जा रहा है कि माता चीता धीरे-धीरे यहां के वातावरण में घुल-मिल रहे हैं।

17 सितंबर को आएते 8 चीता

गौरतलब है कि पिछले साल 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के दिन ही नामीबिया से 8 चीते लाए गए थे। पीएम मोदी ने खुद इन्हें बाड़े में छोड़ा था। हालांकि इन चीतों को लोग देख सके, इसके लिए मार्च में व्यवस्था करने की घोषणा की गई है।