
kuno national park
श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क के क्वारंटीन बाड़े में माता चीता ज्वाला का शावक पूरी तरह से स्वस्थ है। शावक क्वारंटीन बाड़े में अठखेलियां कर रहा है, कभी गिलहरी तो कभी पक्षियों के पीछे भागकर उन पर झपट्टा मार रहा है। कूनो नेशनल पार्क के 4 व 5 नंबर के बड़े बाड़े में मार्च माह में जन्मा यह शावक अब पूरी तरह से यहां के वातावरण में ढल चुका है और खुले जंगल में अपनी रफ्तार का दम दिखाने को आतुर हो रहा है। शावक को अपनी मां का प्यार भरा दुलार भी मिल रहा है।
कूनो नेशनल पार्क में 1250 वर्ग मीटर के क्वारंटीन बाड़े में उछलकूद व अठखेलियां करता मादा चीता ज्वाला का शावक 24 नवंबर को पूरे 8 माह का हो जाएगा। 24 मार्च 2023 को कूनो के बड़े बाड़े में ज्वाला मादा चीता ने इसे जन्म दिया था। शावक पूरी तरह से स्वस्थ होकर बाड़े के अंदर आने वाली गिलहरियों व पक्षियों को पकडऩे की चाह में दिन भर कभी यहां तो कभी वहां छलांगे मार रहा है।
माता चीता ज्वाला ने दिया था जन्म
नामीबिया से 17 सितंबर 2022 को पहली खेप में कूनो नेशनल पार्क आई मादा चीता ज्वाला ने 24 मार्च को कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाड़े में चार शावकों को जन्म दिया था। इन चार शावकों में से 3 शावक की कुछ दिनों बाद मौत हो गई थी। जिसे देखते हुए विशेषज्ञों एवं कूनो की टीम ने इस एक शावक को बाड़े से निकालकर चिकित्सकों की देखरेख में ले लिया था। जो पूरी तरह से स्वस्थ है।
दूर से निहार लेता है मां को
कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाड़े में रह रही मादा चीता ज्वाला क्वारंटीन बाड़े में मौजमस्ती कर रहे अपने शावक को देखने बाड़े के करीब आ जाती है। शावक भी अपनी मां को बाड़े के अंदर से देखकर उसकी ममता को निहार लेता है। शावक अपनी मां को पहचानता है वह मां को देखकर खुशी से उछलकूद करता रहता है। मां और शावक का मिलन देखते ही बनता है, क्योंकि मादा चीता ज्वाला और शावक अलग-अलग बाड़े में रह रहे है।
24 नवंबर को शावक पूरे 8 माह का हो जाएगा, अभी शावक क्वारंटीन बाड़े में है और पूरी तरह से स्वस्थ है। शावक बाड़े में यहां वहां उछलकूद और मौज-मस्ती करता रहता है।- उत्तम कुमार शर्मा,सीसीएफ, श्योपुर-शिवपुरी
Published on:
21 Nov 2023 07:44 am
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
