
Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की 1 करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। लाड़ली बहनों को हर महीने मिलने वाली 1250 रूपए की राशि जल्द ही बढ़कर 3 हजार रूपए होने वाली है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खुद मंच से इस बात का ऐलान किया है। सीएम मोहन यादव ने ये भी कहा है कि भाजपा ने अपने वचन पत्र में लाड़ली बहनों से जो वादे किए थे वो वादे जरूर पूरे होंगे।
सीएम मोहन यादव गुरूवार को श्योपुर जिले के विजयपुर में होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत के नामांकन दाखिले में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने सभा को भी संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग कहते थे कि चुनाव के बाद लाड़ली बहना योजना बंद हो जाएगी लेकिन हमने लाड़ली बहना योजना की राशि को 1 हजार रूपए से बढ़ाकर 1250 रूपए किया और बहुत जल्द इस राशि को बढ़ाकर 3000 रूपए महीना किया जाएगा। भाजपा ने वचन पत्र में जो भी वादे लाड़ली बहनों से किए थे उन्हें पूरा किया जाएगा।
बता दें कि मध्यप्रदेश की 1 करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों को लाड़ली बहना योजना के तहत हर महीने 10 तारीख से पहले 1250 रूपए सरकार की ओर से दिए जाते हैं। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना की शुरूआत की थी जो आज मध्यप्रदेश के सबसे महत्वपूर्ण योजना बन चुकी है। ये भी बता दें कि इसी साल रक्षाबंधन पर प्रदेश के मोहन यादव सरकार ने लाड़ली बहनाओं को 1250 रूपए के साथ 250 रूपए का रक्षाबंधन गिफ्ट भी दिया था।
Published on:
24 Oct 2024 08:30 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
