श्योपुरPublished: May 15, 2023 02:56:03 pm
Faiz Mubarak
- मां ज्वाला के साथ खेलते दिखे नन्हें शावक
- कूनो नेशनल पार्क में नन्हे शावकों की धमाचोकड़ी
- चारों शावकों के वीडियो आए सामने
- वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ जमकर वायरल
नामीबिया से मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क लाए गए मादा चीता ज्वाला को उसके चार शावकों के जन्म के लंबे इंतजार के बाद अब उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। सामने आए वीडियो में मादा चीता ज्वाला लेटी हुई दिखाई दे रही है। वहीं, उसके चारों शावक मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। सामने आए वीडियो में दो नन्हे शावक दूध पीते दिख रहे हैं तो वहीं अन्य दो मस्ती करते अठकलियां करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।