28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

cheetah: एमपी के कूनो नेशनल पार्क में नर चीता पवन की मौत, नाले में मिला शव

cheetah: कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में मौजूद नर चीता पवन की मंगलवार को मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
cheetah Pawan dies

cheetah: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है यहां कूनो नेशनल पार्क में नर चीता पवन की मौत हो गई है। नर चीता पवन का शव एक नाले में मिला है। पवन की मौत होने की सूचना मिलते ही विशेषज्ञ की टीम मौके पर पहुंची और नाले से उसके शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि नाले में डूबने से चीता पवन की मौत हुई है।

कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन ने दी सूचना


कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन की ओर से जो सूचना दी गई है उसमें लिखा है- आज दिनांक 27.08.2024 को सुबह लगभग 10.30 बजे नामीबियाई नर चीता पवन एक नाले के किनारे झाड़ियों के बीच बिना किसी हलचल के पड़ा हुआ पाया गया। बारिश के कारण नाला लबालब भरा हुआ था। पशु चिकित्सकों को सूचित किया गया और करीब से निरीक्षण करने पर पता चला कि सिर सहित शरीर का अगला हिस्सा पानी के अंदर था और शरीर पर कहीं भी कोई बाहरी चोट नहीं दिखी। प्रारंभिक तौर पर मौत का कारण डूबने से लग रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की जानकारी पता चलेगी।

कूनो में बचे अब इतने चीता


नामीबियाई चीता पवन की मौत के बाद कूनो नेशनल पार्क में अब 24 चीते बचे हैं। इनमें 12 वयस्क चीते हैं जबकि 12 शावक हैं।


यह भी पढ़ें- रेलवे की नौकरी, पैसा..घर..गाड़ी होने के बाद भी नहीं बुझी पैसों की भूख, कर डाला बड़ा कांड