
श्योपुर। कांग्रेस के विधायक बाबू जंडेल को किससे खतरा है। जंडेल ने भाजपा और कांग्रेस के ही कुछ नेताओं से जान को खतरा बताया है। उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। श्योपुर के फक्कड़ चौराहे पर आम जनता को संबोधित करते हुए वे यह बात कह रहे हैं।
विधायक बाबू जंडेल ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा और मेरी पार्टी के कुछ नेताओं को मेरी लोकप्रियता नहीं पच रही है इसलिए वह मेरी हत्या की साजिश सच रहे हैं। भारत जोड़ा यात्रा के तहत पदयात्रा पर निकले विधायक ने यह बात शहर के फक्कड़ चौराहा पर कार्यक्रम के दौरान आमजन को संबोधित करते हुए कही। विधायक द्वारा कही गई इस बात का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
विधायक ने कहा कि मुझे पता लगा है कि एक बैठक हुई जिसमें मेरी हत्या की प्लानिंग की गई है। बैठक में मेरी पार्टी के दो-तीन लोग भी शामिल हुए। विधायक ने कहा कि मेरी हत्या हुई तो इसके जिम्मेदार भाजपा के नेता होंगे। इस मामले को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाट ने कहा कि विधायक को इस तरह की बात सोच समझकर कहना चाहिए। वह कुछ भी बयान देते रहते हैं। इसलिए उनकी स्वयं की पार्टी उनके बयान पर विश्वास नहीं करती। अगर कुछ ऐसा है तो उनको पुलिस को शिकायत करना चाहिए।
ध्यान भटकाने की कोशिश
इधर, भाजपा के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाट कहते हैं कि विधायक ने चार साल के कामकाज में कोई अच्छे कार्य तो किए नहीं। अब जनता उनसे सवाल पूछती है आपने हमारे लिए क्या किया. तो उनके पास इसका कोई जवाब नहीं रहता है। जनता का ध्यान भटकाने के लिए वे इस प्रकार के बयान काफी समय से देते चले आ रहे हैं। उन्हें भी पता है कि विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ने वाला है। विधायक बाबू जंडेल से उन लोगों के नाम बताने को कहा जाता है तो वे नाम नहीं बताते हैं।
गृहमंत्री की सलाह
इधर, प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल को लापरवाही न बरतने की सलाह दी है। बाबू जंडेल की ओर से बिजली विभाग को सूचना दिए बगैर खंभे पर चढ़कर बिजली की लाइन जोड़ने के मामले पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के जो मित्र सुरक्षा की मांग कर रहे हैं, कभी बगैर सूचना दिय़ए वे बिजली के खंभों पर चढ़ जाते हैं। कांग्रेस से मेरी प्रार्थना है कि ऐसा न करें। जो सुरक्षा की मांग कर रहे हैं वे समझाइश की चिंता करें। ऐसा करने पर भी जान का खतरा रहता है।
यह भी पढ़ेंः
Updated on:
08 Nov 2022 02:45 pm
Published on:
08 Nov 2022 02:39 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
