
श्योपुर। क्षेत्र की खुशहाली के लिए श्योपुर विधायक बाबू जंडेल खाटूश्यामजी की पदयात्रा करेगे। 310 किलोमीटर लंबी यह पदयात्रा आज शहर के टोड़ी गणेश मंदिर से विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुरू की। पदयात्रा में विधायक के साथ बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग शामिल हुए। श्योपुर विधायक बाबू जंडेल 4 मार्च को खाटूश्यामजी के दरबार में झंडा चढ़ाकर श्योपुर विधायक क्षेत्र की खुशहाली की कामना करेंगे।
राजस्थान के सीकर जिले जाएगें
श्योपुर से करीब 310 किलोमीटर दूर राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटूश्यामजी की पैदल यात्रा की शुरुआत श्योपुर विधायक बाबू जंडेल ने गत वर्ष विधायक निर्वाचित होने के बाद की थी।
तैयारियां पूरी कर ली गई
क्षेत्र की खुशहाली की कामना के लिए श्योपुर विधायक बाबू जंडेल की इस बार दूसरी पैदल यात्रा है। यह दूसरी पदयात्रा आज सुबह 9 बजे शहर के टोड़ी गणेश मंदिर से रवाना हुई। पैदल यात्रा के लिए गठित समिति ने पदयात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
नौ दिन में पहुंचेगी खाटूश्यामजी के दरबार में
शहर के टोड़ी गणेश मंदिर से गाजेबाजे के साथ रवाना हुए श्योपुर विधायक बाबू खाटूश्यामजी की पदयात्रा नौ दिन लगेंगे। यात्रा रायपुरा, सोंईकलां,दांतरदा, सवाईमाधोपुर, टोंक और जयपुर होते हुए 4 मार्च को खाटूश्यामजी के दरबार में पहुंचेगी। जहां श्योपुर विधायक विधिवत रूप से झंडा चढ़ाकर न सिर्फ पदयात्रा समापन करेगे,बल्कि खाटूश्यामजी से क्षेत्र की खुशहाली की कामना भी करेंगे।
Published on:
25 Feb 2020 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
