10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

MP Election 2023 : यहां 48 फीसदी महिला मतदाता, टिकट नहीं तो निर्दलीय लड़ा चुनाव लेकिन, मतदाताओं ने नहीं किया पसंद

फिर भी जिले में आज तक नहीं चुनी गई कोई महिला विधायक पार्टियों ने कभी नहीं दिए टिकट, 71 साल में निर्दलीय भी पांच महिलाएं लड़ीं, जीती कोई नहीं...

2 min read
Google source verification
mp_election_women_in_mp_election_facts_in_hindi.jpg

देश भर में भले ही महिला आरक्षण को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां अपना अलग-अलग दंभ भरती हों, लेकिन विधानसभा चुनावों श्योपुर जिले की दोनों विधानसभा सीटों पर आज तक किसी भी पार्टी ने किसी भी महिला को टिकट नहीं दिया। हालांकि बीते 71 सालों में हुए 15 विधानसभा चुनावों में जिले की दोनों सीटों से 5 महिलाएं निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरी, लेकिन जीती एक भी नहीं। यही वजह है कि 48 फीसदी महिला मतदाता वाले जिले में आज तक एक भी महिला विधायक नहीं चुनी गई।

वर्तमान विधानसभा चुनाव में जिले में कुल 5 लाख 13 हजार 128 मतदाता हैं, इनमें 2 लाख 46 हजार 287 महिला मतदाता हैं। ये कुल मतदाताओं की 47.99 फीसदी हैं। लेकिन जिले में महिला विधायक अभी तक नहीं बन पाई है। विशेष बात यह है कि वर्ष 1952 से लेकर 1998 तक तो निर्दलीय महिला उम्मीदवार भी मैदान में नहीं थी। इसके बाद वर्ष 2003 में श्योपुर से 1 महिला उम्मीदवार निर्दलीय लड़ी। जबकि 2008 में दोनों सीटों पर 1-1 महिला उम्मीदवार और 2013 में विजयपुर सीट से 2 महिला उम्मीदवार निर्दलीय चुनाव लड़ी। जबकि 2018 में फिर कोई महिला उम्मीदवार मैदान में नहीं आई। जबकि राजनीतिक पार्टियों ने तो कभी भी महिला उम्मीदवार को मौका नहीं दिया।

श्योपुर में महिला मतदाता ज्यादा

जिले की दोनों सीटों में से श्योपुर विधानसभा में महिला मतदाता ज्यादा हैं। श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 59 हजार 424 है, जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 25 हजार 843 है। वहीं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 53 हजार 704 है, जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 20 हजार 443 है।

विधानसभा चुनावों में जिले की दोनों सीटों पर महिला उम्मीदवार





















































































वर्षश्योपुरविजयपुर
20180000
20130002
20080101
20030100
19980000
19930000
19900000

1985


00

1980


0000

1977


0000

1972


0000
19670000

1962


0000

1957


0000
19520000

ये भी पढ़ें : MP Election 2023 : करैरा प्रत्याशी के नाम से की 35 कर्मचारियों को हटाने की शिकायत, प्रत्याशी बोला मैंने नहीं किया ये काम
ये भी पढ़ें :mp election 2023 : कांग्रेस ने कुलदीप का टिकट काटा, विरोध में पुतले फूंके, शाम को बसपा ने घोषित किया प्रत्याशी