17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023: 72 साल में जिले से चुने गए 19 विधायक, सिर्फ एक बना मंत्री

विधानसभा चुनाव 2023 का समर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है और जिले के दो विधायक फिर से चुनकर विधानसभा पहुंचेंगे। ऐसे में जिले में विधानसभा चुनावों के इतिहास को देखें तो यहां के विधायकों के लिए मंत्री पद मिलना मुश्किल ही रहा है...

less than 1 minute read
Google source verification
mp_assembly_election_ratlam_district_historical_facts.jpg

विधानसभा चुनाव 2023 का समर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है और जिले के दो विधायक फिर से चुनकर विधानसभा पहुंचेंगे। ऐसे में जिले में विधानसभा चुनावों के इतिहास को देखें तो यहां के विधायकों के लिए मंत्री पद मिलना मुश्किल ही रहा है। स्थिति ये है कि बीते 72 सालों में यहां से 19 विधायक चुने गए हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ एक विधायक ही अभी तक मंत्री बन पाए हैं।

हालांकि प्रदेश में दोनों पार्टियों की सरकार रही है और जिले की दोनों सीटों पर भी दोनों पार्टियों के विधायक कई बार चुने गए, लेकिन विधायकों को मंत्री बनने का मौका नहीं मिल पाया है। विशेष बात यह है कि बीते 72 साल में श्योपुर विधानसभा में कुल 15 चुनाव हुए, जिनमें 12 लोग विधायक बनकर भोपाल पहुंचे, लेकिन इनमें से एक को भी मंत्री पद नहीं मिल पाया। वहीं दूसरी ओर विजयपुर विधानसभा की बात करें तो यहां अब तक हुए कुल 14 चुनावों में 7 लेाग विधायक चुने गए हैं, लेकिन इनमें से एक विधायक को एक ही बार मंत्री बनने का मौका मिला।

ये भी पढ़ें :MP Election 2023: 106 साल के नागूलाल करेंगे मतदान, बाेले 'उमर तो घणी है, वोट जरूर दांगा, अपणो कई, सबने जानो चाइये'