28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023: अतीत के झरोखे से… श्योपुर में चुनावी सभाएं कर चुके हैं तीन पूर्व प्रधानमंत्री

अटल बिहारी वाजपेयी और चंद्रशेखर प्रधानमंत्री बनने से पहले आए एचडी देवगौड़ा पूर्व प्रधानमंत्री के रूप में आए थे श्योपुर...

2 min read
Google source verification
political_news_madhya_pradesh_sheopur.jpg

श्योपुर में चुनावों के दौरान यहां के उम्मीदवारों के समर्थन में भाजपा-कांग्रेस के बड़े नेता और स्टार प्रचार आते रहे हैं। यही वजह है कि पिछले विधानसभा चुनावों में यहां देश के तीन पूर्व प्रधानमंत्री भी अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाएं करने आ चुके हैं। इनमें अटल बिहारी वाजपेयी और चंद्रशेखर प्रधानमंत्री बनने से पहले श्योपुर दौरे पर आए थे, जबकि एचडी देवगौड़ा पूर्व प्रधानमंत्री के रूप में यहां सभा करने आए थे। इसके अलावा भाजपा और कांग्रेस के कई बड़े नेता और फिल्म अभिनेता भी यहां चुनावी सभाएं कर चुके हैं।

वाजपेयी आए तो बोले, मेरा बचपन भी यहां बीता

वर्ष 1996 से 2004 तक की अवधि में देश के 3 बार प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी वर्ष 1972 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में श्योपुर आए। यहां उन्होंने जनसंघ के प्रत्याशी लोकेंद्र सिंह के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया, तब उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी यहां श्योपुर के प्राथमिक स्कूल में हेडमास्टर थे और मैं भी बचपन में यहां रहा हूं। लिहाजा मेरा श्योपुर से नाता बचपन से है, क्योंकि मैं श्योपुर की गलियों में खेला हूं।

जनता दल के लिए आए देवगौड़ा

वर्ष 1996-97 में देश के प्रधानमंत्री रहे एचडी देवगौड़ा पूर्व प्रधानमंत्री के रूप में एक चुनावी सभा को संबोधित करने श्योपुर आए। देवगौड़ा वर्ष 1998 के विधानसभा चुनाव में जनता दल प्रत्याशी मूलचंद रावत के लिए श्योपुर आए और यहां मतदाताओं से वोट की अपील की।

कांग्रेस प्रत्याशी के लिए आए थे चंद्रशेखर...

वर्ष 1990-91 में देश के प्रधानमंत्री रहे चंद्रशेखर भी वर्ष 1972 के विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए श्योपुर आए थे। उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी सत्यभानु सिंह चौहान के लिए सभा को संबोधित किया और वोट मांगे। जिस समय चंद्रशेखर श्योपुर आए, उस समय वे यूपी से राज्यसभा सांसद थे। इस दौरान उन्होंने चिर-परिचित अंदाज में भाषण दिया।

शत्रुघ्न सिन्हा, मोहम्मद अजहरुद्दीन से लेकर राज बब्बर ने भी की सभा

जिले में पूर्व के विधानसभा चुनावों के दौरान श्योपुर में राजमाता सिंधिया, प्रमोद महाजन और सुषमा स्वराज जैसे बड़े नेता आ चुके हैं और चुनावी रैलियां की हैं। इनमें राजमाता सिंधिया तो कई बार श्योपुर आईं। इसके अलावा कई फिल्म स्टार भी चुनावी सभाओं में श्योपुर आ चुके हैं, इनमें शत्रुघ्न सिन्हा, राज बब्बर, हेमा मालिनी और क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी अपनी पार्टियों के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे हैं।

ये भी पढ़ें : MP Election 2023: छोटे और बड़े भाई को सिर्फ कुर्सी ही दिखाई दे रही है: सिंधिया
ये भी पढ़ें : mp election 2023 सतीश व माया सिंह ने किया सबसे ज्यादा खर्च, खाना, चाय भी पिलार्ई, लाखन व मोहन सिंह ने गाड़ियों पर किया खर्च