18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023: विजयपुर सीट पर कम रहता है हार-जीत का अंतर

इस बार 23 हजार 724 नवमतदाताओं की मुख्य भूमिका...

less than 1 minute read
Google source verification
vijaypur_vidhan sabha_news_voting_awareness.jpg

जिले में इस बार पूरे जिले में 18 से 19 वर्ष आयु के 23 हजार 724 मतदाता हैं, जो पहली बार मतदान करेंगे। ये मतदाता इस चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। विशेषकर विजयपुर विधानसभा में, जहां हार-जीत का अंतर कम रहता है। विजयपुर विधानसभा में इस बार 18 से 19 आयु वर्ग के 12 हजार 278 और श्योपुर विधानसभा में 11 हजार 446 मतदाता पहली बार मतदान करेंगे।

श्योपुर विधानसभा में पिछले 5 चुनावों में मिले मत और जीत का अंतर





























वर्षविजेतानिकटत प्रतिद्वंद्वीजीत का अंतर
201863331604912840
201367358652092149
200842705396953011

विजयपुर विधानसभा में पिछले 5 चुनावों में मिले मत और जीत का अंतर





























वर्षविजेतानिकटतम प्रतिद्वंद्वीजीत का अंतर
201863331604912840
201367358652092149
200842705396953011

पिछले 3 चुनाव, जिनमें हार-जीत का अंतर 3 हजार से ज्यादा नहीं रहा है। हालांकि श्योपुर सीट पर भी टक्कर हमेशा से कांटे की रही है, लेकिन बाद में समीकरण बिगड़े और हार-जीत के मतों का अंतर ज्यादा रहा है। विजयपुर विधानसभा में देखें तो वर्ष 2018 में हार जीत का मार्जिन 2840 मतों का था, जबकि 2013 में 2149 और 2008 में ये अंत 3011 वोटों का ही रहा था, जबकि इन्हीं पिछले 3 चुनावों को देखें तो श्योपुर में 2018 में 41 हजार 710 से जीत हुई, जो जिले की दोनों सीटों पर अब तक का एक रेकॉर्ड है, जबकि 2013 में श्योपुर सीट पर 16 हजार 427 और 2008 में हार जीत का अंतर 9452 रहा।