mp news: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के मोरेका क्षेत्र की वनभूमि पर अतिक्रमण हटाने पहुंची वन, राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया। इस दौरान लाठी-ठंडे से लैस अतिक्रमणकारियों ने अमले पर हमला किया और पथराव भी किया। हमले में 3 वनकर्मी घायल हुए हैं और पथराव में 3 जेसीबी सहित 6 गाड़िया फूट गई हैं। वन विभाग की रिपोर्ट पर रघुनाथपुर थाने में 4 नामजद और 40 अज्ञात आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।