25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी-राजस्थान को जोड़ने वाला बड़ा पुल बंद, 50 किमी. का लगाना पड़ रहा चक्कर..

mp news: दस दिन बंद रहेगा मप्र-राजस्थान का चंबल पाली पुल, सवाईमाधोपुर जाने लगाना पड़ रहा 50 किमी का फेरा...।

2 min read
Google source verification
sheopur

MP-Rajasthan connecting Chambal river bridge closed (source-patrika)

mp news: मध्यप्रदेश और राजस्थान की सीमा पर स्थित श्योपुर जिले का चंबल नदी पर बना पाली का पुल 10 दिन तक बंद रहेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि पुल के दोनों ओर एप्रोच स्लैब क्षतिग्रस्त हो गया है और इसके कारण श्योपुर कलेक्टर ने पुल पर से बड़े और भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी है। हालांकि दुपहिया और छोटे चार पहिया वाहन निकल सकेंगे, लेकिन यात्री बसें, लोडिंग वाहन और अन्य भारी वाहनों पर रोक रहेगी।

एमपी-राजस्थान को जोड़ने वाला बड़ा पुल बंद

पिछले दिनों हुई भारी बारिश के चलते चंबल नदी के पाली पुल के दोनों ओर एप्रोच स्लेब क्षतिग्रस्त हो गई है। कलेक्टर अर्पित वर्मा के निर्देश पर सेतु निर्माण ग्वालियर डिवीजन के कार्यपालन यंत्री ने पुल का निरीक्षण किया था और एप्रोच स्लैब से यातायात रोके जाने की बात कही थी। जिसके बाद कलेक्टर अर्पित वर्मा ने अगले 10 दिन तक पुल पर से भारी वाहनों के गुजरने पर रोक लगा दी है। भारी वाहनों से रोक लगा दी है। 10 दिनों में पुल के एप्रोच स्लैब को दुरुस्त कर लिया जाएगा।

करीब 50 किमी. का अतिरिक्त चक्कर

चंबल पाली पुल से छोटे चार पहिया वाहन और दो पहिया वाहन तो निकल रहे हैं,लेकिन भारी वाहनों(लोडिंग वाहन, ट्रक, डंपर आदि) और यात्री बसों को अब राजस्थान के खातोली, इटावा, गैंता, माखीदा, लाखेरी, इंदरगढ़ होते सवाईमाधोपुर जाना पड़ रहा है। इसमें 50 किलोमीटर से अधिक का लंबा फेर लग रहा है। उल्लेखनीय है कि श्योपुर-सवाईमाधोपुर और श्योपुर-जयपुर के बीच प्रतिदिन 25 से अधिक यात्री बसों का संचालन होता है, जिनका आवागमन फिलहाल बंद है।


बड़ी खबरें

View All

श्योपुर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग