MP News: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में अफसरों की तानाशाही एक बार फिर से सामने आई है। जहां एक दिव्यांग युवक का आरोप है कि वह बीपीएल कार्ड के लिए 4 साल में 400 बार चक्कर काट चुका है।
MP News: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर तहसील में सरकारी सिस्टम की एक बार फिर से पोल खुल गई है। एक दिव्यांग व्यक्ति पिछले चार साल में 400 से अधिक बार तहसील कार्यालय के चक्कर काट चुका है कि उसका बीपीएल कार्ड बन जाए। व्यक्ति के पास विकलांग प्रमाण-पत्र भी है।
आवेदक रामस्वरूप धाकड़ ने बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण भरण-पोषण में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य खराब होने के कारण उसे इलाज कराने के लिए बीपीएल कार्ड बनवाना चाह रहा है। उसके पास विकलांग प्रमाण पत्र भी है। इस स्थिति में उसे इलाज के मदद मिल पाएगी। बुधवार को भी दिव्यांग तहसील कार्यालय पहुंचा और मदद की गुहार लगाई। उसने कहा कि मैंने बीपीएल कार्ड बनवाने के लिए तहसील कार्यालय के सैंकड़ों चक्कर लगा दिए, लेकिन आज तक मेरा बीपीएल कार्ड नहीं बना। मेरा बीपीएल कार्ड क्यों बनाना नहीं चाह रहे है। जबकि जीवनयापन करने के लिए मुझे बीपीएल कार्ड की बहुत जरूरत है।
इधर, विजयपुर तहसीलदार टीएस लकड़ा का कहना है कि इस तरह से कौन आवेदन कर्ता आया है, मेरे पास तो कोई आवेदन लेकर नहीं आया है। यदि कोई आएगा तो निश्चित ही आवेदन पर नियमानुसार जो भी उचित कार्रवाई होगी की जाएगी आवेदनकर्ता सीधे मुझे आकर आवेदन दे।