19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

24 घंटे की भारी बारिश के चलते टूटा एमपी-राजस्थान का संपर्क

MP Weather News: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में बारिश से राजस्थान से संपर्क टूट गया है।

mp weather news
श्योपुर जिले के कराहल का राजस्थान से संपर्क टूटा। फोटो- पत्रिका

MP Weather News: मानसून की एंट्री का असर पूरे मध्यप्रदेश में देखने को मिला रहा है। शुक्रवार को हुई श्योपुर जिले में कहीं तेज और कहीं रिमझिम बारिश देखने को मिली। बारिश के चलते कराहल इलाके खिरखिरी के नजदीक अहेली नदी उफान पर आ गई। जिसके चलते राजस्थान से संपर्क टूट गया।

राजस्थान से टूटा संपर्क


कराहल-खिरखिरी-भैंसरावन मार्ग पर आवागमन बंद होने से कराहल का राजस्थान के बारां जिले के शाहबाद इलाके से संपर्क टूट गया। वहीं खिरखिरी के दर्जनभर गांवों का भी आवागमन बंद हो गया।


वहीं गुना-शिवपुरी क्षेत्र के ऊपरी इलाकों में हुई बारिश से कूनो नदी का भी जलस्तर बढ़ गया। बीते 24 घंटे में (19 जून की सुबह 8 बजे से 20 जून की सुबह 8 बजे तक) 21.08 मिलीमीटर औसत बारिश हुई है। जबकि जिले में 1 जून से 20 जून की स्थिति में 57.84 कुल औसत बारिश हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस सीजन में 8.8 मिमी औसत बारिश हुई थी।

शुक्रवार को गुना, शिवपुरी, टीकमगढ़, नरसिंहपुर, सागर, मंडला, छिंदवाड़ा, मालजखंड, बैतूल, पचमढ़ी, सागर, मंडला, छिंदवाड़ा, मालजखंड, बैतूल, पचमढ़ी, दमोह, ग्वालियर, जबलपुर, धार, नौगांव, सतना, सिवनी, मऊगंज, निवाड़ी, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, पन्ना, श्योपुर समेत कई जिलों में बारिश का असर देखने को मिला।