
श्योपुर. पानी पुरी का नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है। लेकिन इसी पानी पुरी को चोरों ने अपनी चोरी का तरीका बना लिया। पानी पुरी और चोरों का आइडिया कुछ ऐसा बैठा कि उन्होंने मध्यप्रदेश के साथ साथ राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी कई जगह चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। लेकिन इस बार वो पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पानी पुरी गैंग के 7 सदस्यों को श्योपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर इस गैंग का पर्दाफाश किया है और इनके पास से चोरी का सामान और कैश भी जब्त किया है। गैंग मध्यप्रदेश के साथ ही देश के अन्य राज्यों में भी वारदातों को अंजाम दे चुकी है।
पुलिस की गिरफ्त में पानी पुरी गैंग
श्योपुर पुलिस ने मामला का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने एक बड़ी ही शातिर चोर गैंग का पर्दाफाश किया है। गिरोह के 7 सदस्य पकड़ाए हैं जिनमें से दो मास्टरमाइंड है। ये गिरोह पानी पुरी बेचने की आड़ में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। गांवों में जाकर गैंग के सदस्य पानी पुरी का ठेला लगाते थे या फिर ठेला लेकर फेरी करते थे और इस दौरान सूने मकानों की रैकी करते थे और फिर रात में पूरी गैंग मिलकर उस सूने घर में रखे कीमती सामान को साफ कर देता थी।
जेवरात व कैश बरामद
पुलिस ने बताया कि गिरोह के सदस्यों ने मध्यप्रदेश के साथ ही यूपी और राजस्थान में भी इसी तरह से पानी पुरी बेचने की आड़ में चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है। पुलिस ने गिरोह के पास से करीब 1 लाख 10 हजार रुपए के जेवरात और 25 हजार रुपए कैश जब्त किए हैं। गिरोह के मास्टर माइंड छोटे खान और जाहिद नाम के युवक हैं जो दोनों भिंड के रहने वाले हैं।
देखें वीडियो- टॉयलेट में कमोड के अंदर बैठा था रसेल वाइपर
Updated on:
12 Jul 2023 02:27 pm
Published on:
06 Jul 2023 09:06 pm

बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
